बड़वानी. बड़वानी (Barwani) में ठीकरी और राजपुर (Thikri and Rajpur) के एसडीएम, राजस्व एवं खाद्य विभाग (SDM, Revenue and Food Department) के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एबी रोड पर संचालित 9 अवैध बायो डीजल विक्रय केन्द्रों (illegal bio diesel selling centers) पर छापा मारा है। छापे में करीब 22 लाख 81 हजार 900 रुपए मूल्य का 32500 लीटर अवैध बायो डीजल जप्त किया है। इसके बाद इन विक्रय केन्द्रों को सील (sealed) नकर दिया गया है।
इन जगहों पर हुई कार्रवाई : इस कार्रवाई के दौरान दिनेश देवराज के बालाजी ढाबा खुरमपुरा, ललित शर्मा के ग्राम उमरदा में संचालित केन्द्र पर, सतारिया किशोर के ग्राम बरूफाटक में संचालित केन्द्र पर, शैलेष राधाकिशन के ग्राम खुरमपुरा में संचालित केन्द्र पर, ओमप्रकाश बरफा के ग्राम सेगवाल में संचालित केन्द्र पर, मयूर मित्तल के ग्राम खुरमपुरा के संचालित केन्द्र पर, प्रवीण तिवारी के ग्राम पानवा में संचालित केन्द्र पर, निलेष पिता रमेश एवं नासिर के ग्राम पानवा में संचालित केन्द्र पर और इरफान खान के मेवात ढाबा अगलगांव में संचालित केन्द्र पर छापा मारकर उक्त कार्रवाई की गई है। इस दौरान तय्यब हुसैन के मेवात ढाबा अगलगांव से दो घरेलू गैस टंकी का व्यवसायिक उपयोग पाए जाने पर उसे भी जप्त किया गया है। एसडीएम श्री चैहान ने बताया कि अवैध बायो डीजल विक्रय केन्द्रों को सील कर संबंधितों को ही सुपुर्दगी में दिया गया है।