SAGAR: तेज बारिश के बीच पतंग के धागे में उलझा कबूतर, एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन और ड्रोन कैमरे से किया रेस्क्यू

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SAGAR: तेज बारिश के बीच पतंग के धागे में उलझा कबूतर, एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन और ड्रोन कैमरे से किया रेस्क्यू

रमन अग्रवाल, SAGAR. सागर जिले में लगातार दो दिन से बारिश हो रही है। इसके चलते जगह-जगह एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। लेकिन सागर नगर निगम के द्वारा एक अनोखा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में ड्रोन कैमरा, क्रेन मशीन और नगर निगम के करीब 15 कर्मचारी शामिल हुए। यह रेस्क्यू ऑपरेशन एक कबूतर को बचाने के लिए किया गया था, जो पेड़ पर लटकी पतंग के धागे में उलझ गया था।



कबूतर को बनाने में मिली सफलता



सागर की परकोटा वन-वे रोड के किनारे एक पेड़ पर एक कबूतर पतंग के धागे में फंस गया। इस पर कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने इस कबूतर को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोग ड्रोन कैमरे के माध्यम से कबूतर को बचाने का प्रयास करने लगे।लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए। मामले की जानकारी लोगों ने सोशल मीडिया पर डाली। सूचना के तत्काल बाद सागर नगर निगम के आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला (Sagar Municipal Corporation Commissioner Chandrashekhar Shukla) ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मौके पर नगर निगम की टीम को भेजकर कबूतर का सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन करवाया। करीब 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कबूतर को सुरक्षित बचा लिया गया। 


rescue operation रेस्क्यू ऑपरेशन Sagar Municipal Corporation Pigeon Rescue Operation Sagar Municipal Corporation Commissioner Chandrashekhar Shukla SDRF team did rescue work heavy rain in Sagar सागर नगर निगम कबूतर का रेस्क्यू ऑपरेशन सागर नगर निगम के आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य किया सागर में भारी बारिश