SEHORE: मुख्यमंत्री के शाहगंज में अब नगर परिषद भी समरस, सभी 15 वार्ड के पार्षद निर्विरोध चुने गए

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
SEHORE: मुख्यमंत्री के शाहगंज में अब नगर परिषद भी समरस, सभी 15 वार्ड के पार्षद निर्विरोध चुने गए

राजसिंह राजपूत, SEHORE. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh Panchayat Elections) के लिए नामांकन दाखिल होने के बाद निकाय और परिषद चुनावों के लिए नामांकन दाखिल हो रहे हैं। इस बीच शहरो में भी समरस सरकार बनने का सिलसिला शुरू हो गया है। एमपी निकाय चुनाव (MP Bodies Elections) में निर्विरोध पंचायतों (Panchayats unopposed) की चुनाव की तरह ही परिषदों में निर्विरोध चुनाव होने लगा है। अब तक इस तरह की दो परिषद पहली सीहोर जिले की शाहगंज नगर परिषद (Shahganj Municipal Council) में निर्विरोध चुनाव हुआ है।





शाहगंज नगर परिषद





बुदनी विधानसभा (Budni Vidhan Sabha) की शाहगंज नगर परिषद प्रदेश की पहली समरस नगर परिषद बन गई है। इस परिषद के सभी 15 वार्डों के पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एवं सांसद रमाकांत भार्गव ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समरस नगर परिषद बनने से शाहगंज नगर नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप आदर्श नगर बनेगा।





सीहोर जिले की 33 पंचायतों में बनी है निर्विरोध ग्राम सरकार





बता दें बुदनी विधानसभा की 33 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध ग्राम सरकार बनी है। इसमें बुदनी जनपद की 9 ग्राम पंचायतें नसरुल्लागंज जनपद की 17 ग्राम पंचायतें। इछावर जनपद की 4 पंचायतें और आष्टा जनपद की 2 पंचायतों के साथ सीहोर जनपद की एक पंचायत निर्विरोध चुनी गई है। इसके अलावा बुदनी जनपद के 6 वार्डों के जनपद सदस्य निर्विरोध चुने गए।



 



Madhya Pradesh मध्य प्रदेश Chief Minister Shivraj Singh Chouhan मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एमपी निकाय चुनाव Panchayat elections पंचायत चुनाव MP body elections unopposed Panchayats Shahganj Municipal Council Budni Vidhan Sabha निर्विरोध पंचायतों शाहगंज नगर परिषद बुदनी विधानसभा