SEHORE: तहसीलदार-पटवारी हुए लापता, रात में खाना खाने का कहकर निकले थे दोनों; घर नहीं पहुंचे तो मंडी थाने में गुमशुदगी करवाई दर्ज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SEHORE: तहसीलदार-पटवारी हुए लापता, रात में खाना खाने का कहकर निकले थे दोनों; घर नहीं पहुंचे तो मंडी थाने में गुमशुदगी करवाई दर्ज

शिवराज सिंह राजपूत, SEHORE. सीहोर में तहसीलदार नरेन्द्र सिंह ठाकुर (Tehsildar Narendra Singh Thakur) और पटवारी महेन्द्र रजक (Patwari Mahendra Rajak) के अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक तहसीलदार और पटवारी दोनों ही 15 अगस्त की रात घर से बाहर खाना खाने जाने की बात कहकर निकले थे। तब से दोनों वापस नहीं लौटे हैं। 16 अगस्त की  सुबह तक दोनों के वापस न लौटने पर परिजन को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है और मंडी थाने  (Mandi Police Station) में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की है।





उफनती नदी में बहने की आशंका





शाजापुर (Shajapur) जिले के मोहन बड़ोदिया तहसील (Shajapur, Mohan Barodia Tehsil) में पदस्थ तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर के नदी में बहने की आशंका है। सीहोर के पास सिवान नदी की पुलिया पार करते हुए बहे जाने की बात कही जा रही है। लेकिन उनकी तलाश अभी भी जारी है। नदी में बहे होने की आशंका के चलते सीवन नदी के करबला पुल और काहिरी में पुलिस के जवान सर्चिंग कर रहे हैं। उस रात को तेज बारिश से नदी नाले उफान पर थे, इसलिए पानी में बहने की आशंका पुलिस जता रही है। पुलिस ने तहसीलदार और पटवारी की लोकेशन निकाली, जिसमें रात 11 बजे के आसपास उनका वाहन सीहोर के इंदौर नाका के पास होना पाया गया है। इसके बाद आगे वह कहां गए, कैसे हैं आदि का कोई पता नहीं चल पाया है। 





जांच में जुटी पुलिस





जानकारी के अनुसार तहसीलदार-पटवारी अपने दोस्त महेन्द्र शर्मा और राहुल आर्य के साथ पार्टी करने रफीकगंज स्थित दोस्त तरुण सिंह के फार्म हाउस पर गए थे। तहसीलदार और पटवारी एक कार में सवार थे, जो अभी तक नहीं तलाशी जा सकी है। बताया जा रहा है कि इंदौर नाका के पास एक पेट्रोल पंप पर कार जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुई है, वहीं गणेश मंदिर के सीसीटीवी में कार आते हुए नहीं दिखी, जिससे नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है। सीवन नदी में एनडीआरएफ का दल तलाश कर रहा है। हालांकि ये सब आशंका के आधार पर किया जा रहा है। इस संबंध में थाना टीआई पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



 



Sehore सीहोर Shajapur शाजापुर पटवारी महेंद्र रजक Tehsildar Narendra Singh Thakur Patwari Mahendra Rajak Mandi Thane Mohan Barodia Tehsil तहसीलदार नरेन्द्र सिंह ठाकुर मंडी थाने मोहन बड़ोदिया तहसील