SEHORE: MP की सड़कों को US जैसा बताने वाले CM शिवराज के गृह जिले में हाल बेहाल, इछावर के लोग 70km घूमकर सीहोर जा रहे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SEHORE: MP की सड़कों को US जैसा बताने वाले CM शिवराज के गृह जिले में हाल बेहाल, इछावर के लोग 70km घूमकर सीहोर जा रहे

शिवराजसिंह राजपूत, SEHORE. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहना था कि प्रदेश कि सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं। लेकिन उनके इस बयान की हकीकत उनके गृह जिले सीहोर (Sehore) में ही देखी को मिल रही है। सीहोर जिले के इछावर (Ichhawar) तहसील मुख्यालय से कोटरी आष्टा (Kotri Ashta) सड़क जाती है। इस सड़क में जगह-जगह गड्‌ढे हैं, जिस कारण राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन शासन-प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं है।




सीहोर जिले की सड़कें

खराब सड़क के हाल




ग्रामणियों को हो रही समस्या



इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि इछावर तहसील के रहवासियों को यदि कोठरी या आष्टा जाना होता है तो उन्हें सीहोर की तरफ से लंबा सफर तय करना होता है, तब जाकर आप आष्टा पहुंच पाते हैं। यानी जो सफर कुछ किलोमीटर का होता है, व 70 किलोमीटर में बदल जाता है। इछावर तरफ से आष्टा की दूरी 44 किलोमीटर है। लेकिन बदहाल सड़क के कारण लोगों को सीहोर तरफ से आष्टा जाना पड़ता है।



खराब सड़क के हाल



खराब सड़क के कारण हो रहे हादसे



ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे मामले में विधायक सहित प्रशासन के आला अधिकारियों को समय-समय पर अवगत कराया गया है। लेकिन आष्टा तहसील से इछावर तहसील को जोड़ने वाला एकमात्र यही रास्ता है। लेकिन इछावर तहसील के ग्रामीणों को आज भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 2 वर्षों से ऐसा ही है जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस रोड से नर्मदा से आने वाली रेत का परिवहन होता है, जो इंदौर और देवास जाती है।



खराब सड़क के हाल



क्षेत्रिये विधायक ने जवाब नहीं दिया



जब इस पूरे मामले में क्षेत्रीय विधायक करणसिंह वर्मा (MLA Karan Singh Verma) से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने समय का हवाला देकर मामले को टाल दिया। जानकारी के अनुसार साल 2012-13 में यह सड़क बनी थी। ये सड़क पीडब्ल्यूडी (PWD) द्वारा बनाई गई थी। लेकिन सड़क 3-4 साल में ही खराब हो गई थी। इस सड़क से लगभग दो दर्जन से अधिक गांव आपस में जुड़ते हैं। ये सड़क इछावर तहसील और आष्टा तहसील को मिलाने का काम करती है।



खराब सड़क के हाल


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Sehore सीहोर पीडब्ल्यूडी Ichhawar Kotri Ashta MLA Karan Singh Verma potholes in the road PWD इछावर कोटरी आष्टा विधायक करणसिंह वर्मा सड़क में गड्ढ़े