SEHORE: पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ युवक; गिरफ्तार कर बुरी तरह से पीटा, पीड़त को सीहोर जिला अस्पताल ने भोपाल किया रेफर

author-image
Kavi Chhoker
एडिट
New Update
SEHORE: पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ युवक; गिरफ्तार कर बुरी तरह से पीटा, पीड़त को सीहोर जिला अस्पताल ने भोपाल किया रेफर

SEHORE. सीहोर जिले में शक के आधार पर मंडी थाना (Mandi Police Station) पुलिस ने ग्राम कचनारिया (Kachnariya) के युवक अरुण मेवाडा (Arun Mewada) को पूछताछ के बहाने गिरफ्तार किया। थाने लाकर जमकर मारपीट की, जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई है। पुलिस की बर्बर पिटाई के बाद युवक अरुण मेवाडा को परिजन पहले सीहोर जिला अस्पताल (District Hospital) लाए, जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल (Bhopal) रेफर किया गया है। अब अरुण के परिजन उसका इलाज भोपाल में करा रहे हैं, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।





परिजन की एसपी से गुहार





इधर युवक के परिजनों ने अरुण की इस हालात के लिए एसआई संतोष विश्वकर्मा (SI Santosh Vishwakarma) को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों ने मंडी थाने के एसआई संतोष विश्वकर्मा पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के परिजन ने इसकी शिकायत एसपी से भी की है। शिकायत पत्र में संतोष विश्वकर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। परिजन ने मांग की है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।



भोपाल Bhopal Sehore सीहोर district hospital जिला अस्पताल Mandi Police Station Kachanaria Arun Mewada SI Santosh Vishwakarma मंडी थाना कचनारिया अरुण मेवाडा एसआई संतोष विश्वकर्मा