बिहार की महिला ग्वालियर में चलाती थी SEX RACKET ,होटल में पड़े छापे में हुआ खुलासा ,कई लडकियां मिलीं

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
बिहार की महिला ग्वालियर में चलाती थी SEX RACKET ,होटल में पड़े छापे में हुआ खुलासा ,कई लडकियां मिलीं

GWALIOR. ग्वालियर पुलिस द्वारा शहर में होटल की आड़ में चलाये जा रहे देह व्यापार के एक बड़े कारोबार का पर्दाफाश किया गया। शहर के सबसे व्यस्त और पॉश इलाके में एक होटल में पुलिस ने आधी रात को छापा मारकर इसका खुलासा किया। होटल से आधा दर्जन युवतियां मिलीं जो देश के अलग - अलगहिस्सों से यहाँ आयी है इसके कॉल गर्ल होने की संभावना है। यह गिरोह एक महिला द्वारा ही संचालित किया जा रहा था। 



आधी रात को पुलिस ने मारा छापा 



 बीती रात पुलिस द्वारा पड़ाव स्थित एक होटल में छापामार कार्रवाई की।  जब  कार्यवाही की तब आधी रात का वक्त था इसलिए सब निश्चिन्त थे।दरअसल पड़ाव के होटल मयूर में होटल का कारोबार नहीं, बल्कि देह व्यापार कराया जा रहा था और भोपाल व दिल्ली की कॉल गर्ल को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा और उसके सामने काल गर्ल को पेश कर दिया। इसके बाद सूचना पर और पुलिस बल पहुंच गया और पूरे रैकेट को पकड़ लिया गया। 



छापे में मिली आधा दर्जन युवतियां 



पुलिस ने होटल को घेर कर चेकिंग  शुरू की तो वहां आधा दर्जन युवतियां मिलीं जो संदिग्ध थी।  एक युवक भी संदिग्ध मिला। 



ग्राहक बनकर सिपाही गया ,एक हजार में सौदा पटा 



सीएसपी  इंदरगंज विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि पड़ाव पुल के पास स्थित होटल मयूर में देह व्यापार चलने की सूचना मिल रही थी। इसके चलते एक सिपाही को ग्राहक बनाकर वहां भेजा। सिपाही यहां पहुंचा, उसने यहां मैनेजर से बात की। उसने 1 हजार रुपए में काल गर्ल उपलब्ध करवाने की बात कही। अंदर कुछ युवतियां पहले से मौजूद थीं, यहां संदिग्ध गतिविधियां नजर आने पर सिपाही ने सीधे सीएसपी भदौरिया को सूचना दी। सूचना मिलते ही पड़ाव थाने का फोर्स यहां भेजा गया। महिला आरक्षकों को भी साथ में भेजा गया। पुलिस ने जब यहां दबिश दी तो हड़कंप मच गया। यहां एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में युवक-युवती मिले। यहां से छह काल गर्ल पुलिस ने पकड़ी, होटल संचालक सौरभ खंडेलवाल, मैनेजर रणवीर राणा और शिवपुरी के युवक नीलेश राठौर को पकड़ा। कमरों से संदिग्ध वस्तुएं भी मिली हैं। पड़ाव पुलिस ने होटल संचालक, मैनेजर सहित नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की।



बिहार निवासी महिला चलाती थी यह रैकेट 



अब तक की जांच -पड़ताल में पता चला है कि इस सेक्स रैकेट का सञ्चालन एक महिला ही करती थी जो बिहार की रहने वाली है। वही अलग -अलग शहरों से युवतियों को ग्वालियर बुलाती है और होटल वालों से संपर्क कर लोगों को इनकी सप्लाई करती है। इससे मिलने वाला पैसा होटल संचालक , उसके स्टाफ , बिहारी महिला और देह व्यापार में लिप्त युवतियों के बीच बटता है।  पुलिस पकड़ी गयी लड़कियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह ने कौन -कौन से होटल में अपना कारोबार फैला रखा है इसका पता चल सके। फ़िलहाल पुलिस ने होटल से छह काल गर्ल और एक संदिग्ध हालत में मिले युवक को पकड़ा है। साथ ही होटल के संचालक व मैनेजर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। इन सभी पर एफआईआर दर्ज की 


थाना पड़ाव के होटल में संदिग्ध लड़कियां पकड़ी ग्वालियर के एक होटल में पकड़ा देह व्यापार ग्वालियर में सेक्स रैकेट पकड़ा Call girls found in Gwalior hotel Suspicious girls caught in Thana station hotel Prostitution caught in a hotel in Gwalior Sex racket caught in Gwalior ग्वालियर के होटल में मिलीं कॉलगर्ल