SHAHDOL: CM ने पूछा- नपा के लिए संकल्प पत्र जारी हो गया, जिलाध्यक्ष बोले- हां..हो गया, मंडल अध्यक्ष ने कहा अभी नहीं कल जारी होगा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SHAHDOL: CM ने पूछा- नपा के लिए संकल्प पत्र जारी हो गया, जिलाध्यक्ष बोले- हां..हो गया, मंडल अध्यक्ष ने कहा अभी नहीं कल जारी होगा

राहुल तिवारी, SHAHDOL. शहडोल में बीजेपी जिला अध्यक्ष (BJP District President) द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से खुलेआम झूठ बोलने का मामला सामने आया है। नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) के लिए आमसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने मंच से पार्टी के जिला अध्यक्ष से पूछा कि धनपुरी नगर पालिका (Dhanpuri Municipality) के लिए संकल्प पत्र जारी हो गया। इस पर उन्हें बताया गया कि हां, हो गया। सभा खत्म होने के बाद पार्टी के मंडल अध्यक्ष से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्हें बताया कि तकनीकी खामियों के चलते अभी संकल्प पत्र जारी नहीं हो पाया है। लेकिन शुक्रवार, 08 जुलाई तक मीडिया और जनता के हाथों में पहुंच जाएगा। 



बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया



नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में घमासान मचा है। नगर सरकार बनाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस (Congress) पूरी ताकत झोंके हुए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का गुरुवार, 07 जुलाई को शहडोल जिले के धनपुरी पहुंचे। मुख्यमंत्री नें जनसभा के यहां जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई वादे भी किए। लेकिन इन वादों के बीच बीजेपी अपने ही एक कथन पर फंसती नजर आ रही है। दरअसल खुले मंच से सीएम ने अपनें पार्षद प्रत्याशियों से घोषणा पत्र जारी करने और उसे पूरा करने के लिए हर संभव सहयोग का वादा किया। 



यह है पूरा मामला



धनपुरी में सभा को संबोधित करने का दौरान सीएम ने मंच पर बैठे प्रत्याशियों और पार्टी के पदाधिकारियों से पूछा कि आपने नगर पालिका के लिए अपना संकल्प जारी कर दिया न...? आप नगर पालिका में विकास के लिए क्या-क्या काम करोगे, जनता को ये बता दिया न..? ये दोहराते हुए उन्होंने मंच से पार्टी के जिला अध्यक्ष से भी पूछा तो उन्होंने मंच से ही सहमति में सिर हिलाते हुए बताया कि नगर पालिका चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है। लेकिन हकीकत ये है कि पार्टी की ओर से नगर पालिका के लिए अभी तक कोई संकल्प पत्र जारी ही नहीं किया गया है। जबकि जिले में नगर पालिका और परिषद के चुनाव के लिए मतदान 13 जुलाई हो होना है। 



संकल्प पत्र प्रकाशित ही नहीं हुआ



सीएम की सभा खत्म होने के बाद मीडिया ने धनपुरी बीजेपी के मंडल अध्यक्ष हेमंत सोनी से पूछा कि नगर पालिका के लिए संकल्प पत्र कब और कहां जारी किया गया है। ये अभी तक मीडिया और जनता तक क्यों नहीं पहुंचा है। इस पर मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कुछ तकनीकी खामियों की वजह से संकल्प पत्र प्रकाशित नहीं हो पाया है। लेकिन संकल्प पत्र कल शाम तक जारी कर दिया जाएगा। हर हाल में वो कल मीडिया और जनता के हाथों में पहुंचा दिया जाएगा। इस बारे में द सूत्र ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह से पूछा तो वे गोलमोल जवाब देते नजर आए। पहले उन्होंने संकल्प पत्र जारी कर दिए जाने की बात कही। इस पर उनसे पूछा गया कि कब जारी किया तो वे बोले कल जारी हो जाएगा।


CONGRESS कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chouhan BJP District President बीजेपी जिला अध्यक्ष shahdol शहडोल urban body elections नगरीय निकाय चुनाव Dhanpuri Municipality धनपुरी नगर पालिका