शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

BHOPAL. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को होने जा रही कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना के तहत करीब 700 कृषि फीडर को सौर ऊर्जा से जोड़े जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। सरकार के इस प्रस्ताव से प्रदेश के करीब 20 लाख किसानों को फायदा मिल सकेगा। वहीं शराब का स्टॉक एक दुकान से दूसरी दुकान पर ट्रांसफर होने को लेकर भी मुहर लगेगी। इसके अलावा कैबिनेट में आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।





इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा



1. राज्य सरकार की आबकारी नीति के पैरा 23 में संशोधन के प्रस्ताव पर विचार होगा। जिसके तहत एक शराब की दुकान से दूसरी में शराब का स्टॉक ट्रांसफर किया जा सकेगा।



2. कृषि पंपों को बिजली सप्लाई करने वाले प्रदेश के 8,000 फीडर सौर ऊर्जा से लिंक किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इससे कृषि पंपों के लिए पर्याप्त बिजली मिल सकेगी। 



3. जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट 150 से बढ़ाकर 250 किए जाने सहित पिछले साल 2021 में कैबिनेट की तरफ से लिए गए फैसले की प्रति पालन के प्रतिवेदन पर चर्चा।



4. मध्य प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण के सेवानिवृत्त सदस्यों को दूसरी परिवार पेंशन को मंजूरी का प्रस्ताव।



5. रिटायर्ड राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एससी तिवारी के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू करने का प्रस्ताव।



6. भिंड के तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. के एम ओझा की तरफ से की गई अनियमितताओं पर कार्रवाई का प्रस्ताव।



7. मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022 का अनु समर्थन।



8. सोनपुर राजगढ़ के भाम और सूरजपुरा मध्यम सिंचाई परियोजना को पुनरीक्षित स्वीकृति।



9. विकास आयुक्त कार्यालय में पदस्थ रही अधीक्षक वत्सला नायर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव।


MP News Madhya Pradesh भोपाल न्यूज mp cabinet Shivraj cabinet meeting शिवराज कैबिनेट मीटिंग Mp news in hindi मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी SHIVRAJ MINISTRY शिवराज मंत्रिमंडल बैठक सोलर पैनल