/sootr/media/post_banners/dd2b28830b89ed9314da30d84c604a048df1c2510a3e481a7cce2ef1f2acf259.jpeg)
NARSINGHPUR. थानों में पदस्थ पुलिसकर्मी भाईगिरी की तर्ज पर बेखौफ अवैध वसूली कर रहे हैं। आमगांव चौकी के बाद एक बार फिर ऐसा ही मामला तेंदूखेड़ा में प्रकाश में आया है। मालवाहक चालक से मारपीट के मामले में एसपी विपुल श्रीवास्तव ने तेंदूखेड़ा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक और आरक्षक को निलंबित कर दिया है। प्रकरण में खास बात ये रही कि वाहन चालक से पुलिसकर्मियों ने 20 हजार रुपए वसूलकर महज 1 हजार रुपए का चालान काटा था।
पुलिसकर्मियों ने की मारपीट
जानकारी के अनुसार हरियाणा से तेंदूखेड़ा के समीप कढ़ेली इमलिया जा रहे वाहन में 6 मवेशी थे। बताया गया है कि 28 सितंबर की रात गाडरवारा मार्ग पर इस वाहन को रोककर उपनिरीक्षक श्रीराम रघुवंशी और आरक्षक सतेंद्र बेन सत्या ने रोका। कागज देखने के बाद भी वाहन को थाने ले गए। यहां चालक राजेंद्र जाट के साथ उन्होंने मारपीट की।
20 हजार वसूले और 1 हजार का चालान काटा
शिकायतकर्ता यशवंत राठौर ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनसे 20 हजार रुपए लिए और सिर्फ 1 हजार रुपए का चालान काटने के बाद वाहन छोड़ा। रात करीब 3 बजे वाहन कढ़ेली इमलिया गांव पहुंचा। इस घटना के दूसरे दिन गुरुवार को यशवंत अपने चालक के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने शिकायत के साथ वीडियो और ऑडियो रिकार्डिंग पेश की। इनके परीक्षण के बाद शुक्रवार शाम दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए।