जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में लोकायुक्त की टीम ने एसआई को रिश्वत (Bribe) लेते हुए पकड़ा है। मामला बेलबाग थाने का है। यहां पर राम सुहावन अनुरागी एसआई पद पर पदस्थ है। आरोपी 25 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार हुआ है। आरोपी एसआई कुमारी दुर्गा चौधरी से धोखाधड़ी (Fraud) के केस में आरोपी नहीं बनाने के एवज में पैसे मांग रहा था। आरोपी को डुमना नेचर पार्क इंडियन कॉफी हाउस से गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा चौधरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
यह है मामला: लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा महिला डायनामिक बेनीफीसियर एकार्ड प्राइवेट लिमिटेड नामक नेटवर्किंग कंपनी में काम करती थी। निवेशकों से मिली शिकायत के बाद सात जनवरी को कंपनी के खिलाफ बेलबाग पुलिस ने कार्रवाई की थी। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
लोकायुक्त की कार्रवाई: मामले की विवेचना बेलबाग थाने के एसआई राम सुहावन अनुरागी द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी एसआई ने दुर्गा चौधरी से संपर्क किया और उसे धोखाधड़ी के प्रकरण में फंसाने की धमकी दी। कार्रवाई से बचाने के लिए उसने रिश्वत की मांग की। अनुरागी ने दुर्गा से पहली बार 35 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर लिए। जिसके बाद उसकी लालच और बढ़ने लगी। उसने दोबारा दुर्गा से 30 हजार रुपए मांगे। इसके बाद दुर्गा ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू से शिकायत की। एसपी साहू ने डीएसपी जेपी वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।