Neemuch. पुलिस के आला अधिकारी भले ही पुलिस की कार्यप्रणाली में सकारात्मक सुधार की बातें कहते रहे हों लेकिन हकीकत इसके उलट है। नीमच के एक पुलिस अधिकारी का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फरियादी महिला को वह न केवल अश्लील गालियां दे रहा है, बल्कि प्रकरण दर्ज करने की धमकियां भी दे रहा है। मामला नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाने ( Kukdeshwar Police Station ) का है। घटनाक्रम लगभग एक माह पुराना बताया जा रहा है, लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला थाने में फरियाद लेकर गई थी कि उसके सास ससुर ने खेत में खड़ी फसल पर कीटनाशक ( pesticide ) का छिड़काव कर दिया, जिससे फसल नष्ट हो गई। लेकिन थाने में मौजूद एसआई मोहनसिंह चौहान ( SI Mohan Singh Chauhan ) ने उसकी एक न सुनी।
बंद करने की धमकी
उल्टे महिला को पुलिसकर्मियों और परिजनों की मौजूदगी में अश्लील गालियां दी। महिला जब इस बात का विरोध करने लगी तो एसआई ने धारा 151 का मुकदमा दर्ज कर बंद करने की धमकी भी लगे हाथ दे डाली। हालांकि महिला और उसके पति के खिलाफ धारा 341, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज बताया जा रहा है। दूसरी ओर इस पूरे मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, उनका कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे, जबकि महिला ने अपना पक्ष रखकर न्याय की गुहार लगाई है।
SP ने लिया संज्ञान
दूसरी ओर जिले के एसपी सूरज कुमार वर्मा ( SP Suraj Kumar Verma ) ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि महिला के खिलाफ इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करना था। साथ ही इस मामले की मनासा की महिला एसडीओपी को जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि महिला और उसके पति के खिलाफ पूर्व में उसके सास सुसर ने जमीन बंटवारे को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद महिला थाने में इस संबंध में बात करने आई थी तभी उक्त घटनाक्रम सामने आया है।