ग्वालियर(Gwalior) में सरेआम कार चालक(car driver) पुलिस सब इंस्पेक्टर(Police Sub Inspector) का कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया...विवाद के दौरान कार चालक(car driver) एसआई पर भारी पड़ गया...हांलाकि आसपास के लोग जरुर बीच बचाव करते नजर आ रहें हैं...इस घटना के वीडियो को एसआई ने सोशल मीडिया पर डालकर अपना दर्द बयां किया है...एसआई ने सोशल मीडिया पर लिखा कि...बीच सड़क पर कार लगाने को लेकर विवाद हुआ...जिसके बाद कार चालक द्वारा उसे सरेआम पीटा गया...जब उसने मदद के लिए अपने थाने में कॉल किया तो...उसके साथ मदद करने की बजाए हसीं उड़ाते रहे... मामला मुरार थाने का है....एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया के अनुसार 21 जून कार हटाने को लेकर मेडिकल दुकान संचालक के साथ एसआई का विवाद हो गया था...मामले की जांच की जा रही है...उधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एसआई की शिकायत एसएसपी से की...उन्होने एसआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि...एसआई ने अस्पताल में घुसकर स्टाफ,डॉक्टर्स और मरीजों से बदतमीजी की...