खरगोन. मध्यप्रदेश में खरगोन (Khargone) कोतवाली इलाके के ग्राम जामली से लड़की के अपहरण (Abduction) का मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के बेटे और साले ने युवती का अपहरण किया था। आरोपी पीड़िता पर शादी का दबाव बना रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस (Police) मामले में सही से काम नहीं कर रही है। वहीं पीड़ता के पक्ष में आए समाजजन ने पुलिस पर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया।
यह है पूरा मामला : ग्राम जामली के रहने वाले धीरज वास्कले और उसके मामा ने एक युवती का अपहरण किया था। आरोपी अपहरण करके पीड़िता को बड़वानी ले गए थे। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पीड़िता को दो दिन के अंदर ढूंढ निकाला था। पुलिस ने पीड़ित परिवार को बताया कि युवती खरगोन बस स्टैंड पर मिली है। मामले में पुलिस का कहना है कि युवती खरगोन बस स्टैंड पर रात 2 बजे रोती हुई मिली। पीड़िता से पूछताछ करने पर जानकारी अनुसार परिजनों को सूचना दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि पीड़िता ने उसकी बहन को जो कुछ बताया, उसमें और पुलिस द्वारा की गई जानकारी में अंतर है। पीड़िता के अनुसार सब इंस्पेक्टर सुरेश वास्कले के बेटे और साले ने उसका अपहरण किया था। वही लोग मुझे बड़वानी ले गए थे और जबरदस्ती शादी कर रहे थे।
पीड़ितों का ये है आरोप : घटनाक्रम के बाद लड़की के समाज के लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की तो हम सभी लोग एसपी-कमिश्नर से शिकायत करेंगे। हालांकि एसडीओपी रोहित का कहना है कि पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं और युवती को परिजनों को सौंप दिया है।