GWALIOR: कार सड़क से हटाने के विवाद में एसआई की पिटाई,बोला,पुलिस भी नही आई मदद के लिए

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: कार सड़क से हटाने के विवाद में एसआई की पिटाई,बोला,पुलिस भी नही आई मदद के लिए


GWALIOR News.  एक उप निरीक्षक ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो डालकर कहा कि सड़क पर कार हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद उसे सरे सड़क पर पीटा गया । वह अपने थाने में कॉल करके मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन कोई नही आया। अब ऐसे ही होगा। पुलिस ऐसे ही पिटेगी और बाकी पुलिस वाले उसकी मदद की जगह अपने साथी की हंसी उड़ाते रहेंगे। इसके साथ उसने अपने साथ हो रही मारपीट के वीडियो भी शेयर की । हालांकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने दरोगा की शिकायत एसएसपी से की कि उन्होंने अस्पताल में घुसकर स्टाफ,डॉक्टर्स और मरीजों से बदतमीजी की।

मामला मुरार थाने का है। एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया के अनुसार कल मुरार थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धोखाधड़ी के एक मामले की सूचना मिलने  पर जांच के लिए सात नम्बर चौराहा पर जा रहे थे। इसी बीच ओम हरि हॉस्पिटल के बाहर रास्ता रोके कार एमपी 07सीजी 5675 खड़ी थी । यह अस्पताल में मेडिकल स्टोर चलाने वाले कुस्मित उर्फ मोनू गिल की थी। वह कार में बैठा था । कहने पर भी उसने कार नही उठाई तो दोनो में विवाद होने लगा । इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। वीडियो में मोनू एसआई का कॉलर पकड़कर पीटते और लात मारते दिख रहा है। इस बीच लोग उसे खींचकर अलग ले जाने की कोशिश करते भी दिख रहे है लेकिन  गुस्से  इतना पगलाया है कि फिर भी थानेदार की तरफ ही झपट रहा है।

      पुलिस का कहना है कि पिटते हुए एसआई ने  वायरलेस पर थाने को कॉल किया और मौके पर पुलिस पहुंची तो वह धक्का देकर पहले अस्पताल की छत पर चढ़ गया फिर वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मोनू गिल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने एसएसपी अमित सांघी  शिकायत की कि सड़क पर हुए विवाद के बाद पुलिस और एसआई ने ओम हरि अस्पताल पर जमकर उत्पात मचाया,डॉक्टर्स,स्टाफ और मरीजों के साथ गाली गलौज और मारपीट की । उन्होंने पुलिस कप्तान को इसके सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए है।


Controversy विवाद police पुलिस Social Media सोशल मीडिया Indian Medical Association इंडियन मेडिकल एसोसिएशन video वीडियो Sub Inspector उपनिरीक्षक