Jabalpur. जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने इस बार रांझी थाने के सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा ने थाने और CM हेल्पलाइन में की गई शिकायत पर आरोपी से मामला खत्म करने के एवज में 9 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत आरोपी ने लोकायुक्त पुलिस को कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए थाने में ही रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया।
कार्रवाई के बाद थाने में मचा हड़कंप
थाने में थाना प्रभारी के बाद सब इंस्पेक्टर ही सीनियर मोस्ट अधिकारी होता है। आज दोपहर जब लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की तो पूरे थाने में हड़कंप मच गया। अपनी शिकायतें लेकर पहुंचने वाले फरियादी भी दरोगा के हाल देखकर भौचक्के रह गए। रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद दरोगा रमेश चौधरी एकदम चुपचाप हो गया और कार्रवाई होते देखता रहा। वहीं थाने में पदस्थ मेजर, मुंशी और हेडकान्सटेबल और सिपाही कार्रवाई के बाद चुपचाप अपना काम करते नजर आए।
यह है मामला
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि दरअसल राजाराम नाम के शख्स ने रांझी के किशन होटल निवासी राजमणि मिश्रा नामक शख्स की रांझी थाने में शिकायत की थी, कार्रवाई न होने पर राजाराम ने सीएम हेल्पलाइन का भी नंबर घुमाया था। इस बीच आरोपी राजमणि मिश्रा पुलिस के बुलावे पर थाने पहुंचा। जहां उसके बयान लेने के बाद पूरे मामले को खत्म करने के एवज में एसआई रमेश चौधरी ने राजमणि से रिश्वत की मांग की, जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त पुलिस को कर दी। मामले की जांच के उपरांत लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप बिछाया और राजमणि को कैमिकल लगे नोटों के साथ रांझी थाने पहुंचाया। जहां फोन पर बात हो जाने के चलते दरोगा राजमणि का इंतजार कर रहा था। जैसे ही कैमिकल लगे नोट एसआई ने अपने हाथ में लिए फौरन मौके पर मौजूद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया। बाद में पंचनामा कार्रवाई के बाद आरोपी दरोगा के हाथ धुलवाए गए जिसमें उसके हाथ गुलाबी रंग से रंग गए। लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी सूचना एसपी दफ्तर और पुलिस मुख्यालय को प्रेषित कर दी है।