SIDHI: अपनी ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी से भिड़े बीजेपी के शंकर गुप्ता, पटकनी देकर बने मझौली नगर अध्यक्ष

author-image
Brijesh Pathak
एडिट
New Update
SIDHI: अपनी ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी से भिड़े बीजेपी के शंकर गुप्ता, पटकनी देकर बने मझौली नगर अध्यक्ष

SIDHI.नगर परिषद मझौली (Municipal Council Majhauli) में  हुए अध्यक्ष (President) के चुनाव में बीजेपी के शंकर प्रसाद गुप्ता (Shankar Prasad Gupta) ने बीजेपी के ही अधिकृत प्रत्याशी लवकेश सिंह (Lavkesh Singh) को पटकनी देकर बाजी अपने नाम कर ली है। बीजेपी के कुल 11पार्षदों में शंकर को 8 मत मिले जबकि लवकेश को 7 मत मिले हैं। कांग्रेस (Congress) के दो पार्षद जीते थे जिन्होंने अध्यक्ष के लिए दावेदारी नहीं की बल्कि भाजपा के खेल में शामिल हो लिए l बीजेपी की लक्ष्मण रेखा लांघकर अध्यक्ष बने शंकर ने खुद को बीजेपी का और जीत का श्रेय पार्षदों को दिया है।



चुनावी प्रक्रिया संपंन हुई



बताते चलें जब पार्षदों के निर्वाचन का परिणाम आया तब 15 वार्डों में से 11 वार्ड में भाजपा पार्षद निर्वाचित हुए और कांग्रेस 2 एवं  निर्दलीय के 2 प्रत्याशी जीत हासिल किये थे । उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा से निर्विरोध प्रत्याशी अध्यक्ष निर्वाचित हो सकता है लेकिन जिस तरह राजनीतिक घटनाक्रम ने नाटकीय मोड़ लिया उससे भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी लवकेश सिंह को पराजय का सामना करना पड़ा जबकि कांग्रेस छोड़ चुनाव के ठीक पहले भाजपा की सदस्यता लेकर पार्षद निर्वाचित हुए शंकर प्रसाद गुप्ता जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष निर्वाचित हुए।



मालूम हो कि 10 अगस्त को परिषद अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने की तिथि नियत की गई थी उसी के तहत निर्वाचन अधिकारी सुरेश अग्रवाल एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी वीके पटेल तहसीलदार के द्वारा परिषद कार्यालय में निर्धारित समय 10:30 बजे से पुलिस सुरक्षा के बीच निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए लवकेश सिंह को अधिकृत किया गया था जिनके द्वारा नामांकन भरा गया और दूसरे दावेदार के रूप में भाजपा से ही वार्ड नं. 09 से निर्वाचित पार्षद शंकर प्रसाद गुप्ता के द्वारा भी नामांकन जमा किया गया और मतदान के बाद परिणाम सार्वजनिक किया गया जिसमें शंकर प्रसाद गुप्ता को 08 मत हासिल हुए जबकि लवकेश सिंह को 07 मत ही प्राप्त हुए इस प्रकार 01 मत से गुप्ता अध्यक्ष निर्वाचित हुए।



 उदय भान यादव उपाध्यक्ष निर्वाचित

  

अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की  प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद निर्वाचित संध्या जगतभान यादव के द्वारा नामांकन जमा किया गया जबकि दूसरे दावेदार उदयभान यादव जो वार्ड नंबर 07 से भाजपा के सिंबल से पार्षद निर्वाचित हैं उनके द्वारा नामांकन जमा किया गया और मतदान उपरांत उसी तरह परिणाम रहा जिसमें उदयभान यादव को 08 मत जबकि संध्या जगतभान  यादव को 07 मत हासिल हुए इस प्रकार एक मत से उदयभान यादव उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।



चुनाव पूर्व के घटनाक्रम रहे सुर्खियों में

   

पार्षद निर्वाचन के बाद एक ओर जहां अध्यक्ष पद के दावेदार लवकेश सिंह द्वारा 06 पार्षदों को भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात करा कर यह साबित करने का प्रयास किया गया कि उनके साथ पार्षद हैं उन्हें अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत किया जाए वहीं भाजपा से ही वार्ड नंबर 09 से निर्वाचित पार्षद शंकर प्रसाद गुप्ता भी 06 पार्षदों के साथ जिनमें चार भाजपा के और दो निर्दलीय को लेकर प्रदेश संगठन के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं विश्वास सारंग से मुलाकात कर चुनावी वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए अपनी दावेदारी को लेकर चर्चा किए थे जिसे सोशल मीडिया में शेयर किया गया।एक तरफ जहां निर्वाचित अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने जिला पुलिस अधीक्षक के पास अपने भतीजे पार्षदों के साथ लिखित शिकायत किया था जिसमें लवकेश सिंह एवं उनके सहयोगीयों द्वारा धमकाए जाने का आरोप लगाकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी वहीं  वार्ड नंबर 01 से अनीता अजीत कंजर को भाजपा में सदस्यता दिलाने का फोटो भी शेयर किया गया जबकि दूसरी तरफ उक्त महिला पार्षद का सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें उसके द्वारा कहा जा रहा है कि उसे एवं उसके परिवार को लवकेश सिंह से खतरा है जो  तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं और उसके सगे संबंधी को जेल भिजवा दिए हैं इसलिए पुलिस प्रशासन से एवं स्थानीय प्रशासन से सहायता की मांग की गई ताकि वह निष्पक्ष मतदान कर सके। कमोबेश इसी प्रकार का वीडियो पार्षद अवधेश कोल का भी शेयर किया गया जिसके द्वारा भी निष्पक्ष मतदान के लिए शासन प्रशासन एवं पुलिस से सुरक्षा एवं सहयोग की मांग की गयी थी यही कारण है कि एक पखवाड़े तक इसी तरह के सारे घटनाक्रम सुर्खियों में रहे हैं। अध्यक्ष के चुनाव में अपने तरफ से दोनों दावेदार पैंतरेबाजी करते रहे  बावजूद  भाग्य ने जिस का साथ दिया जीत उसी को मिली।


लवकेश सिंह BJP शंकर प्रसाद गुप्ता नगर परिषद मझौली बीजेपी कांग्रेस Lavkesh Singh Shankar Prasad Gupta President Municipal Council Majhauli CONGRESS अध्यक्ष