SINGRAULI: हाई स्कूल में गिरी बिजली पूरा रिकॉर्ड जलकर हुआ खाक, बीएसबी हाई स्कूल पापल की घटना

author-image
Arvind Mishra
एडिट
New Update
SINGRAULI: हाई स्कूल में गिरी बिजली पूरा रिकॉर्ड जलकर हुआ खाक, बीएसबी हाई स्कूल पापल की घटना

SINGRAULI. सर‌ई तहसील ‌(Sarai Tehsil) क्षे‌त्र के बीएसबी हाई स्कूल पापल (BSB High School Papal) मे विगत दिवस गाज गिरने से समस्त रिकॉर्ड जलकर खाक हो जाने की खबर है।



यह है पूरा मामला



स्कूल प्रबंधन के द्वारा बताया गया है कि सन 2000 से 2016 तक का रिकार्ड जलकर खाक हो गया। कंप्यूटर तथा अन्य सामग्री, लोहे का रैक, प्लास्टिक व लकड़ी की कुर्सी, अलमारी सहित लाखों रुपए की सामग्री और नगद 40000 रुपए नष्ट हो गया है। भवन को भी काफी क्षति पहुंची है।



चारों तरफ धुआं फैला



जानकारी के अनुसार  बीती मध्य रात्रि में गाज गिरने के बाद कमरे के अंदर आग लग गई एवं विद्यालय कक्ष टूट गया। चारों तरफ धुआं होने से मोहल्ले के लोग ने पहुंच कर आग को फैलने से रोका। जिससे शेष कमरे सुरक्षित बच गए। घटना का मुयायना क्षेत्रीय पटवारी (Muayna Regional Patwari) द्वारा कराया गया एवं पुलिस चौकी निवास एवं शिक्षा विभाग (Education Department) को भी स्कूल प्रबंधन द्वारा सूचित किया गया जा चुका है।


Sarai Tehsil शिक्षा विभाग मुयायना क्षेत्रीय पटवारी Education Department एमपी बीएसबी हाई स्कूल पापल सर‌ई तहसील मध्यप्रदेश मप्र Muayna Regional Patwari BSB High School Papal