BHIND. भिंड जिले में हथियार रखने का क्रेज कई सालों से चला आ रहा है। हथियार चाहे वैध हों या अवैध. बात-बात में गोली चलने की घटना यहां साधारण बात है। माहौल कुछ ऐसा है कि कुछ लोग शौक के लिए तो कुछ लोग धाक जमाने के लिए तो कुछ लोग सुरक्षा के लिए हथियार रखने को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसलिए इस जिले में लाइसेंसी हथियार के अलावा अवैध हथियारों की भरमार है। पुलिस ने फिर एक बार अवैध हथियार पकड़े हैं।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फूप इलाके के किसी गांव में अवैध हथियार एक घर में रखे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर मुखबिर के बताए स्थान पर ग्राम दुल्हागन में अटेर एसडीओपी दिनेश सिंह बैस ने फूप थाना पुलिस और साइबर सेल टीम को करवाई के लिए निर्देश दिए। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से साथ में बृजेश पांडेय के घर पर दबिश दी। पुलिस की दबिश पड़ते ही गांव में हड़कंप मच गया।
भूसे में छिपाए थे हथियार
पुलिस ने घर की तलाशी ली तो आरोपी के घर के पास भूसे के कमरे में एक रायफल 315 बोर, एक 12 बोर एक नाली बंदूक, एक अधिया 315 बोर, एक कट्टा, 19 जिंदा राउंड 12 बोर के, 3 राउंड 315 बोर के और 22 खाली खोखे मौके पर मिले। पूछताछ करने पर उसने बताया कि ये हथियार भिंड के दिनेश शर्मा नामक युवक रखकर गया है। पुलिस ने सभी हथियार जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के बताए गए दूसरे युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।