New Update
/sootr/media/post_banners/b4c99b58160fe18b677a25e0ffbce2b51459256926e83f180f15afcd89b43f27.jpg)
पंचायत चुनाव में एक नया ट्रैंड देखने को मिला है... महिलाओं उम्मीदवारों ने पुरूष उम्मीदवारों से ज्यादा नॉमिनेशन फाइल किए है.. आंकड़ा छोटा मोटा नहीं है करीब 55 हजार ज्यादा महिला कैंडिडेट्स ने पर्चा दाखिल किया है.. पिछले चुनावों के ट्रैंड को देखे तो ऐसा पहली बार देखने को मिला है.. द सूत्र ने पड़ताल की कि आखिरकार महिलाओं की राजनीति में रूचि की वजह क्या है और आखिरकार ये बदलाव क्यों देखने को मिल रहा है..