मप्र में 17 जून से सरकारी स्कूल शुरू हो गए हैं... और इस नए शैक्षणिक सत्र से सीएम राइज स्कूल का बड़ा हो हल्ला था.. सरकार ने 274 सीएम राइज स्कूल खोलने का ऐलान किया था.. ये स्कूल भी खुल गए... लेकिन जिस तरीके से सीएम राइज स्कूलों की परिकल्पना की गई थी वैसा कुछ भी नजर नहीं आया.. सीएम राइज स्कूल का मतलब पुरानी बिल्डिंग का रंग रोगन.. द सूत्र संवाददाताओं ने जब इन स्कूलों का जायजा लिया तो यही बात नोटिस करने लायक थी.. यानी स्कूलों की सूरत बदल गई सीरत नहीं..