मप्र में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का 13 जुलाई को मतदान होना है.. लेकिन पंचायत के तीनों चरण के मतदान हो चुके हैं... तीसरे चरण में जहां चुनाव हुए वहां काउंटिंग जारी है... भले ही पंचायत चुनाव के नतीजे 14-15 जुलाई को आ रहे हैं मगर लेकिन ज्यादा जिला पंचायतों में तस्वीर साफ हो चुकी है.... गांव की सरकार में इसबार बागी और निर्दलीय तय करने वाले हैं कि कौन बनेगा जिला पंचायत अध्यक्ष द सूत्र ने 32 जिलों के जिला पंचायतों का एनालिसिस किया तो यही तस्वीर निकलकर सामने आ रही है।