विश्व कौशल विकास दिवस यानी वर्ल्ड स्किल डे.. हर साल 15 जुलाई को मनाया जाता है.. स्किल्ड यानी हुनरमंद लोगों की हर जगह जरूरत होती है.. इनकी डिमांड होती है.. जितने ज्यादा लोग स्किल्ड होंगे बेरोजगारी दर उतनी कम होगी.. इसलिए युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए स्किल्ड इंडिया जैसी मुहिम भी शुरू की गई .... मप्र सरकार ने युवाओं को हुनरमंद बनाने उनके कौशल विकास के लिए 2016 में रोजगार बोर्ड में कौशल विकास को जोड़ दिया था.. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बोर्ड के पास तीन साल से कोई योजना ही नहीं है कि युवाओं का कौशल विकास कैसे किया जाए.. दूसरी तरफ बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, स्टाफ और मेटेंनेंस पर हर साल लाखों रु. फिजूलखर्च किए जा रहे हैं..