पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है... 25 जून को पहले चरण का चुनाव है.. इसबार सरपंच से लेकर जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव बैलेट पेपर से हो रहे हैं और बैलेट पेपर में वोटर्स को नोटा का ऑप्शन भी मिलेगा। NOTA का मतलब होता है NONE OF THE ABOVE यानी इनमें से कोई नहीं.. जो उम्मीदवार होते हैं उनमें से यदि कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आता है तो वोटर्स के पास नोटा का ऑप्शन होता है... अब विधानसभा जैसे बड़े चुनाव में नोटा ने उम्मीदवारों को पानी पिलाया है तो पंचायत जैसे छोटे चुनाव में क्या गुल खिलाने वाला है..