New Update
/sootr/media/post_banners/a7b6e2a80f7afb3982a89f3879a1c51d65170727ed13838e37328b6898e01526.jpg)
मंगलवार को केन्द्र सरकार ने देश की तीन सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लॉन्च की मगर योजना को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है.. विरोध इसलिए हो रहा क्योंकि युवाओं का कहना है कि इसमें पेंशन का प्रावधान नहीं है...अगर हम अग्निपथ योजना की तुलना नेताओं को मिलने वाली पेंशन से करें तो फर्क साफ दिखाई देता है...आखिर नेताओं को मिलने वाली पेंशन और अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं की सैलेरी में कितना फर्क है.