देश के युवाओं से जुड़ी खबर है.. जो इस समय गुस्से में है.. गुस्से की वजह कई सारी है.. बेरोजगारी उनमें सबसे पहले पायदान पर रख सकते हैं.. बेरोजगारी दूर करने के दावे हर सरकार करती है लेकिन कमबख्त बेरोजगारी है कि दूर नहीं होती.. अब बेरोजगार युवा क्या करें.. युवाओं ने खुद इसका रास्ता चुना है. मगर जो रास्ता चुना है वो जिंदगी तबाह करने वाला है.. करियर बनाने और शादी करने की उम्र में युवा जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं.. और पिछले एक दशक में ये बदलाव बहुत तेजी से देखने को मिला है.. आखिरकार क्यों हुआ ऐसा..