मप्र हाईकोर्ट ने ओंकारेश्वर के ओंकार पर्वत पर आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित किए जाने के मामले में सरकार को झटका देते हुए पूरे प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है और कोर्ट ने कहा है कि जबतक याचिका लंबित है तबतक यहां किसी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता। दरअसल जिस ओंकार पर्वत पर प्रतिमा स्थापित की जा रही है और पूरा प्रोजेक्ट डेवलप किया जा रहा है उसे लेकर ओंकारेश्वर के साधु संत और भारत हित रक्षा अभियान का विरोध था.. और ओंकार पहाड़ी को खत्म करने और धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा था लेकिन सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के चलते ये मामला मीडिया की सुर्खियां नहीं बन रहा था लेकिन द सूत्र ने इस मामले को उठाया.. और प्रोजेक्ट को लेकर क्यों हो रहा है विरोध.. प्रोजेक्ट से क्या नुकसान होगा.. इन तमाम पहलुओं को लेकर खबरें बताई थी..