आध्यात्मिक गुरू सद्गुरू जग्गी वासुदेव ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अभियान शुरू किया है.. मिट्टी बचाओ अभियान.. इस अभियान के तहत जग्गी वासुदेव 9 जून को भोपाल आ रहे हैं। लाल परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हिस्सा लेंगे.. सद्गुरू के इस अभियान का मकसद है कि मिट्टी को बचाना.. लेकिन मप्र में मिट्टी को बचाने को लेकर सरकार और अधिकारी कितने गंभीर है... ये सवाल उठता है.. क्योंकि केंद्र सरकार ने हर जिले और ब्लॉक में सॉइल टेस्टिंग लैब यानी मिट्टी परीक्षण लैब खोलने के लिए प्रदेश सरकार को पैसा दिया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि तहसील स्तर पर तो लैब काम ही नहीं कर रही है.. यानी योजना का करोड़ों रु. बर्बाद हुआ है।