लोधी ,गुर्जर के बाद अब यादव समाज भी सड़कों पर उतरा, सोशल मीडिया पर पोस्ट के खिलाफ एसपी ऑफिस घेरा

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
लोधी ,गुर्जर के बाद अब यादव समाज भी सड़कों पर उतरा, सोशल मीडिया पर पोस्ट के खिलाफ एसपी ऑफिस घेरा

ग्वालियर. भिंड जिले की 17 वीं बटालियन में पदस्थ एक एसएएफ के पुलिस कर्मी द्वारा यादव समाज को लेकर की गई गलत टिप्पणी से नाराज यदुवंश महासभा ग्वालियर द्वारा सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस में प्रदर्शन करते हुए एसएएफ  के ध्यानेंद्र भदोरिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। यदुवंशी महासभा के अध्यक्ष रुपेश यादव और यादव समाज के अन्य लोगों द्वारा यहां आरोप लगाया कि ध्यानेंद्र भदोरिया द्वारा यादव समाज के वरिष्ठ राजनेताओं को लेकर अनर्गल टिप्पणी की गई है और जातिगत अपमान किया गया है ऐसे में आरोपी के ऊपर एफ आई आर की जानी चाहिए। जिसको लेकर यादव समाज द्वारा एसएसपी को ज्ञापन दिया ।



डीएसपी से भी हुआ विवाद



 वही ज्ञापन देने पहुंचे यदुवंश सभा के लोग जब एसएसपी कार्यालय में प्रवेश के लिए जिद पर अड़े तो यहां डीएसपी विजय भदोरिया से भी उनका विवाद हो गया और यादव समाज के लोगों ने डीएसपी विजय भदोरिया पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया बाद में एसएसपी अमित सांगी खुद कार्यालय के बाहर आए और यदुवंश समाज के लोगों से ज्ञापन लेते हुए मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने पहुंचे रूपेश यादव ने कहा है कि अगर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो यादव समाज द्वारा आंदोलन चलाया जाएगा।



गुर्जर,लोधी के बाद अब यादव भी सड़कों पर



ग्वालियर चम्बल अंचल प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मणों और कथावाचकों के विरुद्ध की गई टिप्पणी और फिर ब्राह्मण समाज द्वारा लोधी के खिलाफ बयानवाजी से पहले ही माहौल गरमाया हुआ है। इसके अलावा सम्राट मिहिरभोज को लेकर क्षत्रिय और गुर्जरों में विवाद चल ही रहा है अब यादव भी मैदान में आ गए है।


Yadav society in anger protest of SP office Ruckus due to post on social media आक्रोश में यादव समाज एसपी ऑफिस का घेराव सोशल मीडिया पर पोस्ट से बवाल
Advertisment