SP का आदेश: सिखों, मुस्लिमों, JKMF, सिमी, उल्फा के आतंकवादियों पर कड़ी निगरानी रखें

author-image
एडिट
New Update
SP का आदेश: सिखों, मुस्लिमों, JKMF, सिमी, उल्फा के आतंकवादियों पर कड़ी निगरानी रखें

कटनी. कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील जैन (Katni SP Sunil Jain) के कार्यालय (Office) से एक आदेश जारी हुआ। इस आदेश में लिखा था कि 'सिखों, मुस्लिमों, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी और लिट्टे के आतंकवादियों पर कड़ी निगरानी रखें।' जैसे ही आदेश की कॉपी वायरल हुई, पुलिस विभाग में खलबली मच गई। शब्दों के जाल में उलझे आदेश पर कटनी एसपी को खेद प्रकट करना पड़ा है। आदेश टाइप करने वाले बाबू को भी नोटिस (Notices) जारी कर दिया गया है। एसपी ने सफाई देते हुए केवल टाइपिंग की गलती का मामला बताया है।

एसपी ने खेद प्रकट किया

कटनी एसपी ने कहा कि मैं इस गलती के लिए खेद प्रकट करता हूं। उन्होंने बताया कि आतंकवादी संगठनों के संबंध में आदेश जारी किया गया था। मगर शब्दों का ठीक चयन नहीं होने की वजह से इसके मायने गलत निकाल लिए गए। कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने लिपिक को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अभी लिपिक का जवाब नहीं आया है। उनका जवाब आने के बाद आगे कार्रवाई की बात सामने आएगी। जैन ने बताया कि अगर जानबूझकर कोई लापरवाही की गई होगी तो फिर कड़ी कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित है।

बाबू को शोकॉज नोटिस जारी

आदेश टाइप करनेवाले बाबू को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। आनन-फानन आदेश को बदल दिया गया। एसपी सुनील जैन ने दुख जाहिर करते हुए उन्होंने कहा  कि टाइपिंग की गलती से गलत आदेश निकल गया था। उन्होंने कहा कि इस तरह की मंशा नहीं थी और ना ही लिपिक ने किसी प्रकार जानबूझकर गलती की होगी। हालांकि बाबू को नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शब्दों के चयन और अतंकवादी संगठन शब्द का उपयोग नहीं होने की वजह से भ्रम की स्थिति सामने आई है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

simi LTTE Muslims JKLF ULFA Notices Sikhs Katni Superintendent of Police Office Terrorists