NEEMUCH. नीमच के नशीले पदार्थ की तस्करी में लिप्त तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी के साथी पंकज कुमावत को जावद उपजेल से मंगलवार को सेंट्रल जेल इंदौर भेज दिया गया है। इस दौरान निलंबित आरक्षक पंकज कुमावत को देवास एसपी ने बर्खाश्त भी कर दिया था। जावद जेल में आरोपी से मिलने बार-बार लोग आ रहे थे। जावद जेल में रहते हुए वह नेटवर्क चला रहा था ऐसी शिकायत जेल मुख्यालय को मिली थी, जिसको लेकर जेल ट्रांसफर की कार्रवाई हुई है।
11 जुलाई से जेल में बंद है पंकज कुमावत
जेल मुख्यालय ने 14 सितंबर 2022 को जेल स्थानांतरण का आदेश जारी किया था। पुलिस सुरक्षा बल मिलने पर मंगलवार को उसे जावद जेल से इंदौर सेंट्रल जेल के लिए रवाना कर दिया है। जावद जेल में आरोपी पंकज कुमावत 11 जुलाई से बंद था। वो पुलिस विभाग देवास में कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के पकडाने के बाद से ही 29 अगस्त 2021 से लगातार गैर हाजिर चल रहा था। देवास एसपी ने कई बार नोटिस जारी किया, लेकिन वह गैर हाजिर रहा। पिछले महीने 21 अगस्त को पंकज को पुलिस सेवा से बर्खाश्त कर दिया था।
आरोपी पंकज कुमावत से बर्खाश्त आरक्षक विशाल नरवले बार-बार जेल में मिलने पहुंचा
पुलिस विभाग से बर्खाश्त आरक्षक विशाल नरवले और पंकज कुमावत की नजदीकी सामने आई है। विशाल नरवले का करीब 3 साल पहले नीमच से रतलाम ट्रांसफर हो गया था। लेकिन विशाल ड्यूटी पर नहीं गया। ऐसे हालात में विशाल नरवले को पुलिस विभाग से बर्खाश्त कर दिया था। विशाल नरवले बार-बार पंकज से जावद जेल मिलने पहुंचा। विशाल और पंकज के बीच क्या कनेक्शन है, क्या मादक पदार्थों की तस्करी में भी विशाल नरवले लिप्त है, इस मामले की जांच सीबीएन को करनी चाहिए।
कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के लिए लाईजनिंग करता था, 7 साल में बनाई 50 करोड की प्रापर्टी
कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का पंकज कुमावत साथी था, बाबू उसी के इशारे पर चलता था। पंकज बाबू सिंधी की बंदी पुलिस विभाग में खुद ही बांटता था। एक तरह से बाबू के लिए लाईजनिंग का काम करता था। बीते 4 सालों से बाबू और पंकज दोनों साथ में मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। पंकज पुलिस विभाग में रहते हुए पल-पल की खबरें बाबू तक पहुंचाता था। किस अधिकारी को क्या देना है, किस तरह से सेट करना है, ये काम भी पंकज कुमावत करता था। 7 साल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से पंकज ने करीब 50 करोड की संपत्ति हासिल कर ली थी। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने पंकज की प्रापर्टी पर भी शिकंजा कसा है।