शेख रेहान, Khandwa. मध्य प्रदेश के खंडवा (KhandWa) जिले में भिक्षा मांग रहे साधु की पिटाई (thrashing of a monk) कर जटाएं (बाल) काटने का मामला सामने आया है। साधु के साथ बदसलूकी का VIDEO सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुआ है। आरोपी ने अपशब्द कहते हुए साधु में तड़ातड़ चांटे मारे और उसके बाद उसकी जटाएं भी जबरन काट दी गईं। आरोपी रेणुका रेस्टोरेंट (Renuka restaurant) के संचालक का बेटा है। पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में दिख रहा है कि तमाशबीन भीड़ पूरे घटनाक्रम को देखती रही, किसी ने रोकने की कोशिश तक नहीं की। युवक पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
#खंडवा: युवक ने काटी साधु की जटाएं। अभद्र भाषा के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल। नाराज साधु - संतों और हिंदुओं में आक्रोश। खालवा के गांव का मामला। पुलिस जांच में जुटी। साधु लापता।@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @BJP4MP @INCMP @VHPDigital @computerbaba3 @MirchiBaba_ #Thesootr pic.twitter.com/4jMygCfGGa
— TheSootr (@TheSootr) May 24, 2022
यह है पूरा मामला
मामला 22 मई का बताया जा रहा है। पटाजन (Patajan) में साप्ताहिक हाट में एक साधु भिक्षा मांग रहा था, तभी वहां रेस्टोरेंट संचालक रामदास गौर (Ramdas Gaur) का बेटा प्रवीण गौर (Praveen Gaur) पहुंच गया। उसने साधु के बाल पकड़े और घसीटते हुए मारपीट शुरू कर दी। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साधु की पिटाई और अपशब्द कहे जा रहे हैं। इसके बाद साधु की जटाएं भी जबरन काट दी गई। साधु से बर्बरता करने वाले का नाम प्रवीण गौर बताया जा रहा है। जो एक होटल संचालक का बेटा है। घटना खालवा थानाक्षेत्र अंतर्गत पटाजन कस्बे की है। घटनाक्रम के दौरन कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई उसे रोकने के लिए आगे नहीं आया।
नाई ने मना कर दिया
जब आरोपी प्रवीण गौर साधु को लेकर नाई की दुकान पर पहुंचा तो वहां मौजूद युवक ने जटा काटने से मना कर दिया। ऐसे में प्रवीण ने खुद कैंची उठाई और पीटते, गालियां देते हुए साधू के जटा काट दिए। जटा कटने के बाद साधू को कुछ लोगों ने प्रवीण के चंगुल से छु़ड़ाकर वहां से भगा दिया। साधू कहां रहता था और कहां चला गया, इसके बारे में गांव वालों को कोई खबर नहीं है।
पुलिस ने लिया संज्ञान
साधू कौन था? उससे यह विवाद क्यों हुआ? उसके साथ मारपीट करने और जटा काटने के पीछे क्या वजह थी? फिलहाल इन सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने संज्ञान लिया है। जिले के एसपी विवेक सिंह (SP Vivek Singh) ने बताया कि शिकायती आवेदन तो नहीं मिला, लेकिन वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, पीड़ित साधु को भी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।