सागर में साधु ने नाबालिग को बांधकर पीटा, एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज 

author-image
Raman Agarwal
एडिट
New Update
सागर में साधु ने नाबालिग को बांधकर पीटा, एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज 

 SAGAR. सागर के छोटा करीला स्थित जैन मंदिर में जैन संत द्वारा  नाबालिग बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है। मंदिर परिसर में बच्चे को बांधकर उसके साथ की गई घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे का बताई जा रही है। मारपीट में बच्चे के शरीर में चोट के भी निशान देखे जा सकते हैं। इसमें मासूम का दोष इतना था कि वह मंदिर के अंदर प्रवेश कर गया तथा उसने मंदिर की थाली में रखे कुछ बादाम उठा लिए। इस मामले के बाद सोशल मीडिया में घटना का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले में आगे कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। 



बच्चे को चोरी के संदेह में पकड़ा था




इस मामले में जब आरोपी जैन ब्रह्मचारी राकेश भैया से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने उस बच्चे को चोरी के संदेह में पकड़ा था। यह भाग ना जाए इसलिए इसे बांध दिया। उनका आरोप था कि बच्चे के घर के लोग चोरी के कार्य में लिप्त हैं। उनके घर का एक सदस्य पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा था। ये लोग बच्चों को आगे करके मंदिर में चोरी करने का प्रयास कर रहे हैै। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर पक्ष रखते हुए मारपीट से इंकार किया है। वहीं पीड़ित पक्ष के लोग जैन साधु पर सीधा आरोप लगा रहे हैं। 



बच्चा छोड़ने की गुहार लगाता रहा



इस मामले में बच्चे तथा बच्ची के परिजनों का कहना है कि बच्चा मंदिर के गेट के पास था तथा गलती से मंदिर के अंदर प्रवेश कर गया जिसके बाद नाराज होकर जैन संत ने उसके साथ मारपीट की है। फिलहाल  उसके परिजन थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं। बहराल वीडियो में दिख रहा बच्चा चीख चीख कर खुद को छोड़ने की जैन संत से अपील कर रहा है लेकिन जैन संत बगैर दया दिखाएं बच्चे को ना केवल पीट रहे हैं बल्कि उसे रस्सियों से बांध भी दिया है।  पुलिस पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट और पोस्को के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है


Minor beaten up in Sagar sadhu beat up minor साधु ने नाबालिग को बांधकर पीटा साधु ने नाबालिग को पीटा सागर में नाबालिग को पीटा Sadhu tied the minor सागर में नाबालिग की पिटाई