SAGAR: आत्मदाह की कोशिश करने वाले किसान की मौत, मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर कांग्रेस MLA अनिश्चितकालीन धरने पर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SAGAR: आत्मदाह की कोशिश करने वाले किसान की मौत, मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर कांग्रेस MLA अनिश्चितकालीन धरने पर

अतुल अग्रवाल, SAGAR. यहां के बंडा थाना में आत्मदाह का प्रयास करने वाले शीतल रजक की 12 अगस्त को भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद राजनीति भी गरमा गई। बंडा से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी बंडा थाने में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। लोधी की मांग है कि रजक के परिजन को उचित मुआवजा राशि दी जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले। विधायक लोधी ये भी चाहते हैं कि कीटनाशक बनाने वाली कंपनी और उसे बेचने वाले व्यापारी पर केस दर्ज हो। 



वीडियो देखें 





ये है मामला



सागर जिले के बंडा के चौका गांव में किसान शीतल रजक (Sheetal Kumar Rajak) ने सोयाबीन फसल (Soybean Crop) के लिए इल्ली मार दवा खरीदी थी। जब फसल पर दवा (कीटनाशक) का छिड़काव किया गया तो दवा के प्रभाव से फसल नष्ट हो गई। इसके बाद किसान शिकायत करने बंडा थाने पहुचा। शीतल ने बताया था कि उसने बरा चौराहा स्थित शंकर खाद बीज भंडार से इल्ली के लिए दवा खरीदी थी। 



उसने जब 20 एकड़ की सोयाबीन फसल पर दवा का छिड़काव किया तो दवा से फायदा नहीं हुआ, उल्टे फसल नष्ट हो गई। पुलिस ने किसान की शिकायत के बाद फसल का मुआयना किया था इसके साथ ही शंकर खाद बीज भंडार के संचालक पवन कुमार राठौड़ को थाने बुलवाया था। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी। 9 अगस्त की सुबह किसान ने बंडा थाना परिसर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। 



वीडियो देखकर आप चौंक जाएंगे




— TheSootr (@TheSootr) August 9, 2022


आत्मदाह की कोशिश Banda Thana कांग्रेस Tarvar Singh Lodhi Died in Bhopal Sagar Self Immolation Attemp CONGRESS सागर बंडा थाना Kisan किसान शीतल रजक तरवर सिंह लोधी Sheetal Rajak भोपाल में मौत