सागर: लोकायुक्त की टीम ने PWD के SDO को 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

author-image
एडिट
New Update
सागर: लोकायुक्त की टीम ने PWD के SDO को 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

सागर. सागर लोकायुक्त (Sagar Lokayukta) की टीम ने 10 जनवरी को पीडब्ल्यूडी कार्यालय (PWD Office) में एसडीओ एमपी अहिरवार (SDO MP Ahirwar) को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (arrested taking a bribe of 20 thousand)। आरोपी बिल पास कराने के नाम पर पैसे मांग रहा था। एसडीओ मुलायम प्रसाद अहिरवार (Mulayam Prasad Ahirwar) बीना के ठेकेदार नीलेश दीक्षित (contractor Nilesh Dixit) से खुरई व मालथौन में बनाए गए इनडोर स्टेडियम के रनिंग कार्य के एवज में भुगतान किए जाने के बदले में रिश्वत मांग रहा था। 



ऐसे हुई कार्रवाई : ठेकेदार नीलेश दीक्षित ने इस संबंध में लोकायुक्त एसपी से शिकायत की थी। इसके बाद रिश्वत के लेनदेन की संबंध में ठेकेदार व एसडीओ की बातचीत रिकार्ड कराई गई। जब रिश्वत लेने की बात व स्थान तय हो गया। तब लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की गई। लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े के मुताबिक ठेकेदार नीलेश दीक्षित मालथौन व खुरई में इनडोर स्टेडियम का काम कर रहे हैं। इसके भुगतान के संबंध में जब उन्होंने एसडीएम से बात की तो उनके 22 हजार पांच सौ रुपये की मांग की गई। 



भ्रष्टाचारी एसडीओपी गिरफ्तार : ठेकेदार नीलेश दीक्षित ने रुपये कम करने की बात कही तो 20 हजार रुपये में लेन-देन तय हुआ। सोमवार को जब नीलेश दोपहर बाद यह रिश्वत की राशि लेकर एसडीओपी मुलायम प्रसाद अहिरवार के पास पहुंचे। जैसे ही उन्होंने यह राशि दी व एसडीओ ने ली, तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ लिया। उनके हाथ केमिकल से धुलवाए तो उनके हाथों से गुलाबी रंग निकलने लगा। लोकायुक्त टीम ने एसडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।


PWD Office Sagar Lokayukta Project Engineer Civil Engineer SDO MP Ahirwar arrested taking a bribe of 20 thousand Mulayam Prasad Ahirwar contractor Nilesh Dixit सागर लोकायुक्त पीडब्ल्यूडी कार्यालय परियोजना यंत्री सिविल इंजीनियर एसडीओ एमपी अहिरवार 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया मुलायम प्रसाद अहिरवार ठेकेदार नीलेश दीक्षित