सागर. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिला अंतर्गत आने वाली ग्राम परसोरिया के पंचायत भवन (Panchayat Bhawan) में चुनाव का पर्चा भरने आया एक उम्मीदवार फोन में बात करते-करते कुएं में गिर गया। घटना 20 दिसंबर देर शाम की है। आस-पास के लोगों ने तुरंत उसे पुलिस की सहायता से बाहर निकाला। कुंआ सूखा होने के कारण उम्मीदवार के कमर और पैर में चोटें आई हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
कुए में ऐसे गिरा सरपंच उम्मीदवार
ग्राम खिरिया खुर्द निवासी भूपेंद्र पिता रघुवीर सिंह लोधी (raghuvir Singh) 31 वर्ष परसोरिया ग्राम पंचायत भवन में जमा हो रहे पंच/सरपंच चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह बात करते-करते पंचायत भवन के पीछे बने कुएं में गिर गया। भूपेंद्र के कुएं में गिरते ही वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर जाकर देखा तो कुएं के अंदर वह चिल्ला रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कुआं करीब 20 से 25 फिट गहरा और सूखा था।
ऐसे हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
स्थानीय लोगों के सहयोग से पंचायत भवन की टेबल में रस्सी को बांधकर दो लोगों को कुएं में उतारा गया, जिन्होंने भूपेंद्र को टेबल में बैठा कर कुएं से बाहर निकाला। कुएं में गिरने के कारण भूपेंद्र के बाएं पैर और कमर में चोट आई। जिसे इलाज के लिए तत्काल ही अस्पताल भिजवाया गया है।
अंधेरा होने के कारण हुआ हादसा
सरपंच पद की उम्मीदवारी लेकर पंचायत भवन पहुंचे उम्मीदवार फोन पर बात कर रहे थे, जहां अंधेरा था। इसी कारण उम्मीदवार को कुंआ दिखाई नहीं दिया। और वह कुंआ में जा गिरा। मौके पर पहुंची थाना प्रभारी ने घटना का जायजा लिया। जहां उन्होंने पाया कि अंधेरा होने के कारण हादसा हुआ है। उन्होंने तत्काल बल्ब लगाने के आदेश दिए।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube