सागर यूनिवर्सिटी में लड़की के नमाज पढ़ने का मामला, VC ने दिए जांच के निर्देश

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सागर यूनिवर्सिटी में लड़की के नमाज पढ़ने का मामला, VC ने दिए जांच के निर्देश

सागर. यहां डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी में छात्रा के नमाज पढ़ने का VIDEO सामने आने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित शिव मंदिर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिंदू जागरण मंच ने मामले की शिकायत कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और रजिस्ट्रार संतोष सोहगौरा से की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। 



छात्रा दमोह की रहने वाली है और यूनिवर्सिटी के एजुकेशन डिपार्टमेंट से B.ed कर रही है। इस साल वह फाइनल ईयर में है। 25 मार्च दोपहर 1.30 बजे छात्रा क्लास के अंदर नमाज पढ़ रही थी। किसी ने नमाज पढ़ते हुए उसका VIDEO बनाकर वायरल कर दिया।




— TheSootr (@TheSootr) March 26, 2022



जांच होगी: हरी सिंह गौर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर और वाइस चांसलर नीलिमा गुप्ता ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र-छात्राओं की धार्मिक गतिविधियों को संचालित करने पर रोक लगा दी है। प्रो. गुप्ता ने कहा कि आप कोई भी धार्मिक क्रियाकलाप करना चाहते हैं तो इसके लिए धार्मिक स्थान हैं। शिक्षा संस्थानों में इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए।


सागर Sagar नमाज Vice Chancellor कुलपति छात्रा Girl Student Namaz Offering Pro. Neelima Gupta Hari singh Gaur University हिजाब प्रो. नीलिमा गुप्ता हरी सिंह गौर यूनिवर्सिटी