सागर. यहां डॉ. हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी में छात्रा के नमाज पढ़ने का VIDEO सामने आने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित शिव मंदिर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिंदू जागरण मंच ने मामले की शिकायत कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और रजिस्ट्रार संतोष सोहगौरा से की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
छात्रा दमोह की रहने वाली है और यूनिवर्सिटी के एजुकेशन डिपार्टमेंट से B.ed कर रही है। इस साल वह फाइनल ईयर में है। 25 मार्च दोपहर 1.30 बजे छात्रा क्लास के अंदर नमाज पढ़ रही थी। किसी ने नमाज पढ़ते हुए उसका VIDEO बनाकर वायरल कर दिया।
यूनिवर्सिटी में नमाज अता!
सागर के हरी सिंह गौर यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा ने पढ़ी नमाज
हिंदू संगठन के लोगों ने कैंपस के मंदिर में किया हनुमान चालीसा
संगठन के लोगों ने VC प्रो. नीलिमा गुप्ता से शिकायत की
प्रो. गुप्ता ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की pic.twitter.com/K7lAuX5PTt
— TheSootr (@TheSootr) March 26, 2022
जांच होगी: हरी सिंह गौर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर और वाइस चांसलर नीलिमा गुप्ता ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र-छात्राओं की धार्मिक गतिविधियों को संचालित करने पर रोक लगा दी है। प्रो. गुप्ता ने कहा कि आप कोई भी धार्मिक क्रियाकलाप करना चाहते हैं तो इसके लिए धार्मिक स्थान हैं। शिक्षा संस्थानों में इस तरह की चीजें नहीं होनी चाहिए।