MP: कोरोना से जीता पर जीवन से हारा बुजुर्ग, खुद को आग लगाकर जान दी

author-image
एडिट
New Update
MP: कोरोना से जीता पर जीवन से हारा बुजुर्ग, खुद को आग लगाकर जान दी

सागर. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिला अंतर्गत आने वाले सुरखी थाना (Surkhi Police Station0 क्षेत्र के राजा बिलहरा गांव में 21 जनवरी को बुजुर्ग ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। 76 वर्षीय बुजुर्ग 14 जनवरी को कोरोना से पॉजिटिव (Corona positive) हो गया था। इलाज के बाद वह कोरोना से बाहर आ गया था। लेकिन कोरोना से जीतने के बाद बुजुर्ग जिंदगी से जंग हार गया। 



आग से हुई मौत : जानकारी के मुताबिक आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो बुजुर्ग लपटों में घिरा था। जैसे-तैसे लोगों ने आग बुझाई। जब तक आग बुझी, तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच जुट गई है। गांव के लोगों का कहना है कि बुजुर्ग संक्रमित होने के बाद गुरुवार को अचानक घर लौट आया था। और अगले ही दिन अचानक उसने आग लगा ली।



पुलिस ने ये कहा : पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सुरखी थाना प्रभारी रामू प्रजापति (in-charge Ramu Prajapati) ने बताया कि बुजुर्ग कोरोना संक्रमित (corona infected) हुआ था। लेकिन वह कोरोना से मुक्त हो गया था। घर लौटकर आया और अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। मामले में जांच की जा रही है।



मृतक अस्पताल में आइसोलेट रहा : मृतक की पहचान रज्जू अहिरवार निवासी राजा बिलहरा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक 14 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव आया था। जिसके बाद उसे अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। जहां पर वह कोरोना से स्वस्थ हो गया था। इसके बाद बुजुर्ग 20 जनवरी को घर लौट आया था। आसपास के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग घर में अकेला रहता था। आचानक 21 जनवरी को बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों के चलते आग लगा कर आत्महत्या कर ली है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश सागर Sagar SUICIDE corona infected कोरोना संक्रमित आत्महत्या corona positive Surkhi police station in-charge Ramu Prajapati कोरोना से पॉजिटिव सुरखी थाना प्रभारी रामू प्रजापति