सागर: युवक ने की आत्महत्या, परिजन ने NH-44 पर शव रखकर किया प्रदर्शन

author-image
एडिट
New Update
सागर: युवक ने की आत्महत्या, परिजन ने NH-44 पर शव रखकर किया प्रदर्शन

सागर. सागर (Sagar) के गौरझामर (Gourjhamar) में युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। युवक का नाम पवन जैन (Pawan Jain) है, जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है। मृतक के साथ कुछ दिन पहले कस्बे के कुछ युवकों ने मारपीट की थी। जब इसकी शिकायत पुलिस थाने में करने के लिए युवक गया, तो सुनवाई नहीं हुई। इसी बात से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की। घटना से दुखी और पुलिस से नाराज परिजन ने शव को नेशनल हाईवे (NH-44) पर रखकर जाम लगाया और नारेबाजी की। 



ये है पूरा मामला : परिजनों के अनुसार स्थानीय दबंग गुंडेजी शराब के अवैध कारोबार (Illegal liquor business) में लिप्त है। उसने 12 जनवरी को मृतक से मारपीट की थी। इस संबंध में मृतक युवक ने थाना में शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। उलटा पुलिस ने मृतक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया। मृतक की मां सुमन पति स्व. अनिल जैन द्वारा पुलिस अधिकारियों को दिए गए आवेदन में बताया गया कि 17 जनवरी की रात उसके घर के पास अवैध शराब बेची जा रही थी। रोकने पर अवैध शराब की बिक्री करने वालों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की। इसकी जानकारी गौरझामर पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने उलटा पीड़ितों पर ही केस दर्ज किया। इसी बात से दुखी होकर पीड़ित ने 17 जनवरी को फांसी लगाकर जान दी। 



चक्काजाम किया : जानकारी के अनुसार पवन जैन 17 जनवरी की रात खाना खाकर सोने गया था। रात में उसने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सौंपा गया। परिजनों ने शव सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना है कि बेटे से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। परिजनों की शिकायत पर मारपीट करने वाले सौरभ पटेल, सचिन शर्मा, आकाश पटेल, सच्चू लोधी, अर्जुन लोधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


सागर Sagar Illegal liquor business SUICIDE नेशनल हाईवे आत्महत्या Gourjhamar Pawan Jain गौरझामर पवन जैन अवैध शराब का करोबार