SAGAR : जिला टीकाकरण अधिकारी SR रोशन निलंबित, एक निडिल से 30 बच्चों को लगाई गई थी वैक्सीन; हर बच्चे का ब्लड सैंपल ले रही है टीम

author-image
Raman Agarwal
एडिट
New Update
SAGAR : जिला टीकाकरण अधिकारी SR रोशन निलंबित, एक निडिल से 30 बच्चों को लगाई गई थी वैक्सीन; हर बच्चे का ब्लड सैंपल ले रही है टीम

SAGAR. सागर में महावैक्सीनेशन अभियान के दौरान एक ही सुई से 30 बच्चों को वैक्सीन लगाने के मामले में कमिश्नर ने जिला टीकाकरण अधिकारी SR रोशन को निलंबित कर दिया है। SVN कॉलेज के B.Sc नर्सिंग थर्ड ईयर के छात्र जितेंद्र अहिरवार ने एक निडिल से 30 बच्चों को वैक्सीन लगाई थी। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों के घर-घर जाकर उनके ब्लड सैंपल ले रही है। स्वास्थ्य विभाग ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है।



राज्य स्तरीय टीम कर रही जांच



इस लापारवाही के बाद नेशनल हेल्थ मिशन ने भोपाल से पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गुरुवार को सागर भेजी, जिसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन और पालकों के बयान लिए। गौरतलब है कि जैन हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को वैक्सीनेशन के दौरान एक ही सुई से 30 बच्चों को वैक्सीन लगाने की जानकारी के बाद पालकों ने यहां हंगामा किया था। सागर के संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला ने बताया कि वैक्सीनेटर के खिलाफ गोपालगंज थाने में FIR दर्ज की गई है। पूरे मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी SR रोशन की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।



जैन पब्लिक स्कूल में लगाया गया था वैक्सीनेशन कैंप



सागर में जैन पब्लिक स्कूल में बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया था। यहां पर SVN कॉलेज के B.Sc नर्सिंग थर्ड ईयर के छात्र ने एक ही सीरिंज से 30 बच्चों को कोरोना का टीका लगा दिया। ये देखकर बच्चों के माता-पिता ने बवाल खड़ा कर दिया। बच्चों के पेरेंट्स की शिकायत पर वैक्सीन लगाने वाले छात्र ने बताया कि उसे एक ही सीरिंज इस्तेमाल करने का आदेश दिया गया था। वैक्सीनेटर के खिलाफ गोपालगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई। एक वैक्सीनेशन टीम में 2 लोग होते हैं। स्टाफ में कमी होने की वजह से 40 केंद्रों पर निजी कॉलेजों के नर्सिंग छात्रों को वैक्सीनेशन लगाने को कहा गया था। सिर्फ 12 केंद्रों पर विभागीय स्टाफ ने वैक्सीनेशन किया था।



टीकाकरण अधिकारी ने दिया था ये बयान



पूरे मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसआर रोशन ने बताया था कि वैक्सीनेशन टीमों को जितनी वैक्सीन दी, उस हिसाब से सीरिंज दी थी। वैक्सीनेटर ने सीरिंज गिरा दी होगी। इस मामले की जांच राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम कर रही है, जो जांच के बाद रिपोर्ट देगी।


MP News मध्यप्रदेश MP सागर Sagar News Sagar action कार्रवाई मध्यप्रदेश की खबरें सागर की खबरें Negligence लापरवाही vaccination campaign Vaccine 30 children with 1 needle Sagar vaccination officer suspended 1 सुई से 30 बच्चों को टीका सागर टीकाकरण अधिकारी निलंबित