MP: गृहस्थ जीवन का सपना देख रहे संत, लोकप्रियता कम होने का सता रहा डर

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
MP: गृहस्थ जीवन का सपना देख रहे संत, लोकप्रियता कम होने का सता रहा डर

साधू संतों को वैरागी कहा जाता है...जोकि मोह-माया को त्यागकर धर्म को प्रचार प्रसार में अपना जीवन लगा देते हैं...इसमें ब्रहृमचारी संतों को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है..लेकिन आजकल अपने आप को सबसे बड़ा संत कहने वाले संत ही अपनी आंखों में गृहस्थ जीवन का सपना लिए हुए हैं...ऐसे में ये संत अभी से ही अपने भक्तों के बीच शादी का माहौल बनाने में लगे हुए हैं..जिससे शादी की बाद उनकी लोकप्रियता में किसी तरह की कमी न आए...भक्त कहीं उनसे दूर न हो जाएं...मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री देश के बड़े—बड़े संतों से अपनी शादी के लिए माहौल तैयार करा रहें हैं...