Bhopal: संविदा कर्मचारियों की वेतनवृद्धि, 1 हजार रुपए तक बढ़कर मिलेगी सैलरी

author-image
Rahul Sharma
एडिट
New Update
Bhopal: संविदा कर्मचारियों की वेतनवृद्धि, 1 हजार रुपए तक बढ़कर मिलेगी सैलरी

Bhopal. स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत संविदा सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य शिक्षा केंद्र ने वेतन वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं। यह सैलरी में बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2022 से दी गई है। इस आदेश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के वेतन में एक हजार तक की वृद्धि होगी।





राज्य शिक्षा केन्द्र के 10 जून 2022 के आदेश के अनुसार, जो डाटा एंट्री ऑपरेटर और एमआईएस समन्वयक वर्ष 2012 और 2013 में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से चयन के बाद नियुक्त हुए हैं, उन्हें ये लाभ मिलेगा। साथ ही लेखापाल या मोबाइल स्रोत सलाहकार एवं सहायक वार्डन पद पर संविदा आधार पर कार्यरत कर्मचारियों की वित्त विभाग की टीप 24 दिसंबर 2016 के प्रकाश में मासिक वेतन का निर्धारण जनवरी 2022 के सीपीआई इंडेक्स के आधार पर मासिक वेतन का निर्धारण किया गया है। इन संविदा कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन 1 अप्रैल 2022 से मिलेगा, हालांकि एरियर्स का भुगतान कब तक होगा, इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है।





किन-किन संविदा कर्मचारियों का बढ़ा वेतन







  • एमआईएस समन्वयक का वेतन 22468 से बढ़कर 23454 रूपए हुआ।



  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (ओ लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त) का वेतन 21344 से बढ़कर 22281 रुपए हुआ।


  • 2010 के बाद नियुक्त लेखापाल का वेतन 20963 से बढ़कर 21900 रुपए हुआ।


  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (ओ लेवल सर्टिफिकेट अप्राप्त) का वेतन 19940 से बढ़कर 20815 रुपए हुआ।


  • मोबाइल संसाधन सलाहकार का वेतन 19940 से बढ़कर 20815 रुपए तक हुआ।


  • सहायक वार्डन का मासिक वेतन 19435 से बढ़कर 20288 रुपए तक हुआ।




  • संविदा कर्मचारी आदेश फाइनेंस डिपार्टमेंट Salary contract employees वेतनवृद्धि राज्य शिक्षा केंद्र CPI INDEX शिक्षा विभाग RSK order स्कूल increase