शादी के नाम पर लड़कियों की बिक्री: उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से लाकर सागर-दमोह में बेच रहे

author-image
एडिट
New Update
शादी के नाम पर लड़कियों की बिक्री: उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से लाकर सागर-दमोह में बेच रहे

सागर में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें उड़ीसा (odisha) की एक लड़की को लाकर शादी के नाम पर कई जगह बेचा गया है। पीड़िता ने महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में संदेही लोगों से पूछताछ जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सागर, दमोह के इलाकों में बेचा गया

बंडा थाना (banda thana) प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि एक लड़की का मामला सामने आया है। इसके आधार पर जानकारी मिली है कि उड़ीसा और छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) से लड़कियां को लाकर सागर, दमोह (damoh) आसपास के क्षेत्रों में शादी करवाई जाती थी और उसके एवज में पैसे ले लिए जाते थे। इस मामले में संदेही लोगों से पूछताछ की जा रही है।  

Odisha human trafficking उड़ीसा marriage girls sagar damoh marrige छत्तीसगढ़ शादी के नाम पर बिक्री girl trafficking लड़कियों की बिक्री The Sootr damoh girl sagar marriage girl