न्यूज स्ट्राइक: समाजवादी पार्टी ने फूंका चुनावी बिगुल, बीजेपी की जीत के छह फैक्टर्स पर पड़ेगा असर !

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
न्यूज स्ट्राइक: समाजवादी पार्टी ने फूंका चुनावी बिगुल, बीजेपी की जीत के छह फैक्टर्स पर पड़ेगा असर !

बीते कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए प्रीतम लोधी इस बार भूख  हड़ताल पर बैठने को लेकर चर्चा में रहे. वो जब तक भूख हड़ताल पर रहे बीजेपी ने कोई खास तवज्जो नहीं दी. न उनके अनशन पर बीजेपी ने कोई बात की और न भूख हड़ताल खत्म कराने की कोई फिक्र की. भूख हड़ताल पर बैठे प्रीतम लोधी को तो बीजेपी, स्थानीय नेता और अफसरों से नजरअंदाज कर दिया. लेकिन प्रीतम लोधी का अनशन टूटने पर जरूर बीजेपी की त्योरियां चढ़ गई होंगी. वो कहावत आपने सुनी होगी चाय के प्याले में तूफान. लेकिन प्रीतम लोधी का अनशन टूटना कोई ऐसा वैसा तूफान नहीं, जो चाय खत्म और बात खत्म की तर्ज पर भुला दिया जाए. 
#PritamLodhiControversy #MPSamajwadiParty #MP2023AssemblyElections #MPBJP #PritamLodhiHungerStrike #MPCongress #LodhiYadavVoters #NewsStrike #HarishDivekar

Advertisment