सांची दूध के दाम में हुई बढ़ोतरी,1 लीटर फुल क्रीम 57 रुपए में मिलेगा

author-image
एडिट
New Update
सांची दूध के दाम में हुई बढ़ोतरी,1 लीटर फुल क्रीम 57 रुपए में मिलेगा

भोपाल. भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने सांची दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। 1 लीटर फुल क्रीम दूध (गोल्ड) के दाम में 4 रुपए बढ़ोतरी की गई। दो साल से सांची दूध के दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए अमूल की तरह सांची ने भी रेट बढ़ाने का फैसला लिया है। नई दरें 21 मार्च से लागू होगी। इससे पहले दुग्ध संघों ने एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन को दूध के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था।



12 जिलों में लागू होंगी नई दरें: भोपाल सहकारी दुग्ध संघ की तरफ से जारी नई दरें भोपाल समेत 12 जिलों में लागू होगी। बाकी जिलों के क्षेत्रीय दुग्ध संघ दाम बढ़ाने का निर्णय लेगें। दरों में परिवर्तन के बाद सांची दूध के पैकेटों पर छपी हुई पुरानी दरें रद्द मानी जाएंगी। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित हबीबगंज ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए।



इनको मिलेगी राहत: जिन उपभोक्ताओं के अग्रिम कार्ड 16 मार्च से 15 अप्रैल तक की अवधि के लिए बनवाए गए है। उन पर पुरानी दरें 15 अप्रैल तक मान्य होगी। तथा अग्रिम कार्ड धारकों के लिए 16 अप्रैल से दरें प्रभावशील होगी। यानी 21 मार्च की दरें उन पर अभी लागू नहीं होगी। 



दूध के नए भाव: फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 एमएल की कीमत 27 रुपए से बढ़कर 29 रुपए, फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 1 लीटर वर्तमान कीमत 53 रुपए पैकेट और नई कीमत 57 रुपए, स्टेण्डर्ड दूध (शक्ति) 500 एमएल वर्तमान कीमत 25 रुपए और नई कीमत 27 रुपए, टोण्ड दूध (ताजा) वर्तमान कीमत 22 रुपए और नई कीमत 24 रुपए, डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) वर्तमान कीमत 20 रुपए और नई कीमत 22 रुपए, डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 200 एमएल वर्तमान कीमत 9 रुपए और नई कीमत 10 रुपए, चाह दूध 1 लीटर वर्तमान कीमत 48 रुपए और नई कीमत 53 रुपए और चाय स्पेशल दूध 1 लीटर वर्तमान कीमत 43 रुपए और नई कीमत 47 रुपए होगी।

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश एमपी MP भोपाल Bhopal Price Increased दाम बढ़े Co-operative Milk Union State Co-operative Dairy Federation सहकारी दुग्ध संघ स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन