संघ प्रमुख भागवत ने महाकाल की आरती की, उज्जैन में कर रहे संगठन की बैठकें

author-image
एडिट
New Update
संघ प्रमुख भागवत ने महाकाल की आरती की, उज्जैन में कर रहे संगठन की बैठकें

नासिर, उज्जैन. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 21 फरवरी को बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान संघ के अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ थे। मोहन भागवत चार दिन के दौरे पर उज्जैन (Ujjain) आए हुए हैं। यहां उज्जैन के इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) में मोहन भागवत की संघ के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक जारी है। कल मोहन भागवत ने उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए थे। 





मोहन भागवत का उज्जैन दौरा: मोहन भागवत भस्म आरती में शामिल होने के लिए भोर में चार बजे ही उज्जैन पहुंच गए। इसके बाद विधि-विधान से आरती संपन्न हुई। गौरतलब है कि डॉक्टर मोहन भागवत चार दिन के लिए उज्जैन दौरे पर आए हुए हैं। वह 19 फरवरी से 22 फरवरी तक उज्जैन में हैं। मोहन भागवत की संघ के पदाधिकारियों के साथ उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में बैठक चल रही है। वे आज आराधना भवन की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे।





श्रद्धालुओं का हंगामा: वहीं मोहन भागवत के कार्यक्रम के चलते आज सुबह आम श्रद्धालुओं की भस्म आरती कैंसिल कर दी गई थी। अपनी परमिशन लेने काउंटर पर पहुंचे श्रद्धालुओं को जब ये पता लगा की सोमवार को होने वाली भस्म आरती में उनकी परमिशन निरस्त कर दी गयी है जिसके बाद वहां श्रद्धालु एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे। इसके चलते श्रद्धालुओं ने रविवार देर रात काफी हंगामा भी किया था। महिला श्रद्धालु ने आरोप लगाया की जब नहीं परमिशन देनी थी तो सुबह से लाइन में खड़ा क्यों किया हमसे रुपए भी ले लिए और अब परमिशन भी नहीं दे रहे है। 



बाबा महाकाल इस्कॉन मंदिर Mohan Bhagwat ISKCON Temple Baba Mahakal राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS Rashtriya Swayamsevak Sangh मोहन भागवत Ujjain आरएसएस