New Update
/sootr/media/post_banners/179dcef9c231f7541681c351b55ff0f76b716519e3d90683fca085fbc6fc4bad.jpg)
ललित उपमन्यु, इंदौर. सुबह करीब आठ-साढ़े आठ बजे का वक्त होगा। इंदौर नगर निगम का अमला स्कीम नंबर 140 से लगी ग्रेटर ब्रजेश्वरी कॉलोनी में दो बुल्डोजर से अवैध निर्माण तोड़ रहा था। इन्हीं में एक बुल्डोजर चला रहे थे संजय लाल वर्मा। जिस मकान को तोड़ रहे थे, अचानक वो पूरा का पूरा जेसीबी पर आ गिरा। ड्राइविंग सीट पर बैठे संजय उसमें आधे दब गए। दुर्घटना के तीन हफ्ते बाद तक वे इंदौर के बांबे हॉस्पिटल में पट्टों में लिपटे बिस्तर पर हैं।