भोपाल. कटनी के विजय राघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय पाठक 31 मार्च को चिरायु अस्पताल पहुंचे। चिकित्सा महाकुंभ से आए मरीजों से कुशल मंगल पूछा। अपने बीच विधायक को पाकर मरीजों के परिजन गदगद हो गए। इस दौरान चिरायु हॉस्पिटल के डायरेक्टर अजय गोयंका सहित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था। विधायक पाठक ने मरीजों के उचित इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया। बराही चिकित्सा महाकुंभ से रेफर हुए 12 सौ मरीजों में से पिछले 4 दिनों के भीतर 300 मरीजों की सर्जरी की गई। करीब ढाई सौ सामान्य मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
32 सौ मरीजों का हुआ इलाज: कटनी के बरही में आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा महाकुंभ से लगभग 7 हजार गंभीर रोगियों को चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के लिए रेफर किया गया था। इसमें अभी तक अस्पताल में 32 मरीज आए। अस्पताल के प्रशासनिक प्रमुख गौरव बजाज ने बताया की कटनी के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के द्वारा आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा महाकुंभ में 107000 मरीजों का परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत 7000 गंभीर रोगियों को चिरायु रेफर किया गया। 4 दिन के भीतर गंभीर रोगियों के 300 सर्जरी के किए गए। 110 रोगियों की सर्जरी की गई। बजाज ने बताया अट्ठारह बच्चों के हर्निया किडनी पेट सहित अनेक रोगियों की सर्जरी हुई। 1 सप्ताह में शेष बचे 500 मरीजों की भी सर्जरी कर दी जाएगी।
इलाज के बाद ही मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा: कटनी के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा की संपूर्ण इलाज के बाद ही मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा। मरीजों एवं उनके परिजनों के रहने खाने का इंतजाम पूरी तरह निशुल्क रहेगा। गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जितना भी खर्च आएगा उसे पाठक परिवार वहन करेगा। गुरुवार को करीब ढाई सौ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। सभी मरीजों को बसों और ट्रेनों के माध्यम से कटनी भेजा गया। विधायक पाठक ने कहा कि अभी करीब डेढ़ हजार मरीजों को 1 सप्ताह के भीतर चिरायु शिफ्ट किया जाएगा। विधायक पाठक सुबह चिरायु अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के एमडी डॉ अजय गोयनका और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों का हालचाल जाना। उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया गया।