आशीष मालवीय, अशोकनगर. यहां के सरकारी स्कूल क्रमांक-2 से परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। ये मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है। दरअसल, इस समय प्रदेश में कक्षा 8वीं की परीक्षाएं हो रहीं हैं। छात्र जब परीक्षा सेंटर में पेपर देने के लिए बैठे, तो असमंजस में नजर आए। हुआ कुछ यूं कि छात्र गणित का पेपर देने के लिए गए थे। लेकिन जब परीक्षा सेंटर पर उन्हें पेपर मिला तो वे हैरान हो गए क्योंकि पेपर संस्कृत का था। छात्रों को जो पेपर दिया गया वह आधा गणित का था और आधा संस्कृत का।
ये है पूरा मामला
छात्र गणित का पेपर देने के लिए गए थे। लेकिन गणित के पेपर के स्थान पर छात्रों को संस्कृत का पेपर थमा दिया गया। जबकि संस्कृत का पेपर 7 अप्रैल को है। ऐसे में छात्र गणित के पेपर की तैयारी करके स्कूल गए थे। आपको बता दें कि, जिले में दस हजार से ज्यादा छात्र 8वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इस तरह की लापरवाही के चलते स्कूल शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, शिक्षा विभाग अब छात्रों को बोनस अंक देने की बात कर रहा है।
बोनस के जरिए देंगे दस नंबर
इस मामले में केंद्र अध्यक्ष ममता तिवारी का कहना है कि गणित के पेपर के बीच में संस्कृत के पेपर का एक पेज चला गया है। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों ने संस्कृत के सवालों के स्थान पर दस नंबर बोनस अंक देने का मौखिक आदेश दिया है।