JABALPUR: बिना परमिट बरात लेकर आई बस को आरटीओ ने किया जब्त, छुड़ाने के लिए मंत्री तक ने घनघनाए फोन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: बिना परमिट बरात लेकर आई बस को आरटीओ ने किया जब्त, छुड़ाने के लिए मंत्री तक ने घनघनाए फोन

Jabalpur. जबलपुर के पनागर इलाके में बिहार से बरात लेकर आई बस की आरटीओ ने जब्ती बना ली। दरअसल बरातियों को ढोकर लाई बस के पास बिहार से यूपी तक का ही परमिट था। जिसकी खबर आरटीओ संतोष पाल को लग गई। फिर क्या था उन्होंने पनागर पहुंच कर बस को कब्जे में ले लिया। इतना ही नहीं बस को छुड़वाने के लिए न केवल बराती बल्कि घराती भी प्रेशर डलवाने लगे। सूत्रों की मानें तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर बिहार के एक मंत्री तक का फोन आ चुका है लेकिन आरटीओ हैं कि टस से मस नहीं हो रहे। 



रिटायर्ड आईजी के नाम रजिस्टर्ड है बस



बारातियों को लेकर पनागर पहुंची बस भी किसी ऐरे गैरे की नहीं है, बल्कि बिहार के रिटायर्ड आईजी के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है। वहीं आरटीओ संतोष पाल की मानें तो वे जब तक बस के सारे दस्तावेज चैक करके नियमानुसार कार्रवाई नहीं कर लेते तब तक बस को नहीं छोड़ेंगे। 


जबलपुर panagar संतोष पाल RTO Jabalpur परमिट RETIRED IG BARAT जबलपुर न्यूज़ SANTOSH PAL Jabalpur News आरटीओ